नयी दिल्ली : सतीश कौशिक की फिल्म गैंग्स ऑफ घोस्ट में अभिनेता यशपाल शर्मा भूत की भूमिका निभाते दिखेंगे. यह फिल्म मार्च में रिलीज होने जा रही है. यशपाल ने बताया, मार्च में रिलीज हो रही फिल्म ऑफ घोस्ट में मैंने एक भूत की भूमिका निभाई है जो काफी मजेदार अनुभव साबित हुआ.
इस फिल्म के हमारे साथी कलाकारों में सौरभ शुक्ला, सरमन जोशी, माही गिल हैं. फिल्म गैंग्स ऑफ घोस्ट हिट बांग्ला फिल्म भूतेर भविष्यत का रीमेक है जिसमें भूतों का गिरोह एक सुनसान पड़े भवन में डेरा जमा लेते हैं. यह फिल्म हास्य से भरपूर है.
फिल्म लगान में लाखा के चरित्र को जीवंत करने वाले यशपाल ने कहा कि इसके अलावा निर्देशक गिरीश मलिक की फिल्म जल जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें पानी की समस्या को उठाया गया है. इस फिल्म में गुजरात के भुज इलाके के आसपास खारे पानी के कारण फसल बर्बाद होने और सूखे की समस्या को रखा गया है. सरकार की नीतियों की वजह से समस्या और विकराल होने का जिक्र किया गया है.
उनकी एक और फिल्म मंजूनाथ मार्च में ही रिलीज होने जा रही है जिन नाम के व्यक्ति की हत्या पेट्रोल माफियाओं के हाथों हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन संदीप ए वर्मा ने किया है. इस फिल्म में उनके सहकलाकारों में दिव्या दत्ता, सीमा विश्वास आदि हैं. यशपाल की एक और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फ्रीडम भी इसी साल अक्तूबर में रिलीज होगी जिसमें मुख्य अभिनेता संजय दत्त हैं.
मूलत: हिसार में पैदा हुए यशपाल ने वर्ष 1994 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक करने के बाद एनएसडी रंगमंडल में दो साल काम किया और वर्ष 1997 में फिल्म उद्योग में संघर्ष करने मुंबई चले गये. फिल्म लगान में उन्हें लाखा की भूमिका में दर्शकों ने भरपूर सराहा और उसके बाद उन्होंने फिल्मों के साथ साथ नाटकों में काम करना जारी रखा.
उन्होंने हजार चौरासी की मां, शूल, बवंडर, मुझे कुछ कहना है, मुंबई से आया मेरा दोस्त, चमेली, गंगाजल, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, अपहरण, वेल्कम टू सज्जनपुर, वेलडन अब्बा, राउडी राठौड़, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया. हाल में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के भारतीय रंग महोत्सव में यशपाल ने निर्देशक रामजी बाली के नाटक कोई बात चले में अहम भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा. यह एक रोमांटिक कॉमेडी नाटक है.