अगर ‘उड़ता पंजाब” सेंसर बोर्ड ने लीक कराई तो शर्म की बात: आमिर खान

लुधियाना (पंजाब) : अभिनेता आमिर खान का कहना है कि अगर ‘उड़ता पंजाब’ को इसके रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने ऑनलाइन लीक किया है तो यह उचित नहीं है. फिल्‍म आज रिलीज हो रही है जिसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले फिल्म प्रेमियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 10:00 AM

लुधियाना (पंजाब) : अभिनेता आमिर खान का कहना है कि अगर ‘उड़ता पंजाब’ को इसके रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने ऑनलाइन लीक किया है तो यह उचित नहीं है. फिल्‍म आज रिलीज हो रही है जिसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ मुख्‍य भूमिका में हैं.

इससे पहले फिल्म प्रेमियों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अनुरोध करते हुए ट्वीट कर चुके आमिर ने कहा कि पायरेसी एक मुद्दा है, जिससे फिल्म उद्योग लंबे समय से लड रहा है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह सीबीएफसी की कॉपी है. लेकिन अगर यह सेंसर बोर्ड वाली कॉपी है तो सीबीएफसी के लिए यह शर्म की बात है. यह उन्हें शोभा नहीं देता. पायरेसी एक ऐसा मुद्दा है जिससे हम सब बहुत लंबे समय से लड रहे हैं.’

दरअसल बीते कल यह फिल्म कई टोरेंट वेबसाइटों पर लीक हो गयी जिसके उपर बांये कोने पर ‘फॉर सेंसर’ लिखा होने से इसमें सीबीएफसी की कथित मिलीभगत की अटकलें तेज हो गयीं. आमिर ने फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ विवाद में भी ‘उडता पंजाब’ की टीम को समर्थन दिया है.

51 वर्षीय आमिर आने वाली फिल्म ‘दंगल’ में कुश्ती कोच महावीर फोगट के युवा किरदार की शूटिंग के लिए पांच महीने बाद लुधियाना के लीलपिंड लौटे हैं. आमिर ने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त रहने की वजह से यहीं ‘उडता पंजाब’ देखेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हूं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं. बंबई उच्च न्यायालय ने अच्छा फैसला दिया है. मैं इसे यहीं देखूंगा क्योंकि मैं अभी शूटिंग कर रहा हूं.’

Next Article

Exit mobile version