‘उड़ता पंजाब'' तय समय पर रिलीज, लुधियाना में प्रदर्शन

चंडीगढ : सेंसरशिप के विवाद में उलझी रही फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ देशभर में तय समयानुसार रिलीज हुई और लुधियाना में शिवसेना के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को छोडकर कहीं से किसी घटना की खबर नहीं है. पंजाब में विभिन्न स्थानों पर आज कडे सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. बाद में कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

चंडीगढ : सेंसरशिप के विवाद में उलझी रही फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ देशभर में तय समयानुसार रिलीज हुई और लुधियाना में शिवसेना के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को छोडकर कहीं से किसी घटना की खबर नहीं है. पंजाब में विभिन्न स्थानों पर आज कडे सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. बाद में कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया.

पुलिस ने लुधियाना में शिवसेना (हिंदुस्तान) के 30 कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया जो एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान अवरोध पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि लुधियाना, जालंधर और अमृतसर समेत कई शहरों में सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों में सुरक्षा कडी कर दी गयी है.

लुधियाना में शिवसेना (हिंदुस्तान) के नेता राजीव टंडन ने मांग की कि फिल्म पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि यह पंजाब को बदनाम कर रही है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने जबरन गोवर्धन मॉल में घुसने का प्रयास किया जहां फिल्म दिखाई जा रही थी. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

अन्य किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. फिल्म के रिलीज के बाद इसके पक्ष में सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही हैं और फिल्म जगत से कैटरीना कैफ, पूजा भट्ट, महेश भट्ट जैसी हस्तियों ने फिल्म की और इसमें कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की है.

कैटरीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह वाकई जबरदस्त फिल्म है. शाहिद और आलिया दोनों ने अच्छा काम किया है. फिल्म में आलिया का काम वाकई शानदार है. मेरे ख्याल से यह खूबसूरत फिल्म है.’

आलिया के फिल्मकार पिता महेश भट्ट ने ट्वीट किया, ‘उडता पंजाब में अपने साहसिक अभिनय से आलिया आपको हिलाकर रख देती है. उसका सर्वश्रेष्ठ काम. अभिषेक चौबे की उडता पंजाब एक जबरदस्त फिल्म है. शाहिद और आलिया मायानगरी के सबसे साहसी अदाकार हैं.’

आलिया की अभिनेत्री बहन पूजा भट्ट ने लिखा, ‘उडता पंजाब ने मुझे गुस्सा दिलाया, हंसाया और रलाया। टूटे हुए लोगों की दमदार कहानी अन्य टूटी हुई जिंदगियों को छू रही है और उन्हें जोड रही है.’ फिल्म निर्देशक गौरी शिंदे ने पोस्ट डाला, ‘सिनेमा को नये सिरे से गढा गया. निर्माताओं को सलाम.’

अभिनेता अरशद वारसी ने लिखा, ‘मैं उडता पंजाब में करीना कपूर, आलिया, शाहिद कपूर, अभिषेक चौबे की ईमानदारी और गहराई को देख सकता हूं.’ अभिनेत्री दिया मिर्जा, ‘मसान’ से लोकप्रिय हुए विक्की कौशल, निर्देशक नीरज घेवन, अभिनेता आफताब शिवदासानी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अदिति राव हैदरी समेत फिल्म जगत के कई लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >