”उड़ता पंजाब” देखकर केजरीवाल ने साधा निशाना, कहा – ”बादल परिवार भी देखे…”

पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में रहने के बाद आखिरकार फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ अपने तय समयानुसार रिलीज हुई. विवादों में रहने के कारण फिल्‍म ने इतनी सुर्खियां बटोरी कि फिल्‍म समीक्षकों से पहले सोशल मीडिया पर फिल्‍म को लेकर अलग-अलग राय आने लगी. इसी बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी फिल्‍म देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 11:39 AM

पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में रहने के बाद आखिरकार फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ अपने तय समयानुसार रिलीज हुई. विवादों में रहने के कारण फिल्‍म ने इतनी सुर्खियां बटोरी कि फिल्‍म समीक्षकों से पहले सोशल मीडिया पर फिल्‍म को लेकर अलग-अलग राय आने लगी. इसी बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी फिल्‍म देखने के बाद अपने विचार ट्विटर पर शेयर किये.

केजरीवाल ने फिल्‍म की तो जमकर तारीफ की ही साथ ही पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवारवालों को निशाना बना डाला. उन्‍होंने लिखा,’ अभी-अभी उड़ता पंजाब देखी. फिल्‍म ताकतवर है. बादल परिवार को भी इस फिल्‍म को देखना चाहिये.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ उड़ता पंजाब देखी. फिल्‍म दिखा रही है कि कैसे राजनेता ड्रग्‍स रैकेट चला रहे हैं, चुनावों के दौरान धड़ल्‍ले से ड्रग्‍स का वितरण हो रहा है. पंजाब की स्थिति बहुत खराब है.’

बताते चलें ‘उड़ता पंजाब’ पंजाब में फैले ड्रग्‍स की समस्‍या पर आधारित है. दरअसल फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने 89 कट लगाने को और फिल्‍म के नाम से पंजाब शब्‍द हटाने को कहा था. इसके बाद फिल्‍म निर्माताओं ने बोर्ड के खिलाफ रूख किया जहां कोर्ट ने एक कट के साथ फिल्‍म को पास कर दिया.

लेकिन रिलीज के दो दिन पहले ही फिल्‍म ऑनलाइन लीक हो गई. इसके बाद फिल्‍म निर्माताओं सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने पायरेसी से दूर रहने की गुजारिश की थी. बताते चलें कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में बादल और आम आदमी पार्टी आमने सामने है.

Next Article

Exit mobile version