10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें कैसे 1993 में ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में मचा दी थी सनसनी

मुंबई : नब्बे के दशक की भोली-भाली दिखने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी फिर से सुर्ख़ियों में हैं, इस बार किसी टॉपलेस फ़ोटो के लिए नहीं, बल्कि ड्रग माफ़िया से जुड़े लोगों के नजदीक होने के कारण. महाराष्ट्र के 2000 करोड़ रुपये के चर्चित ड्रग्स रैकेट कांड में शनिवार को ठाणे पुलिस ने अहम खुलासे किये […]

मुंबई : नब्बे के दशक की भोली-भाली दिखने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी फिर से सुर्ख़ियों में हैं, इस बार किसी टॉपलेस फ़ोटो के लिए नहीं, बल्कि ड्रग माफ़िया से जुड़े लोगों के नजदीक होने के कारण. महाराष्ट्र के 2000 करोड़ रुपये के चर्चित ड्रग्स रैकेट कांड में शनिवार को ठाणे पुलिस ने अहम खुलासे किये हैं. ठाणे पुलिस ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि तस्कर विक्की गोस्वामी के गिरोह के ड्रग्स रैकेट में पूर्व फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी सक्रिय थीं और वे भी आरोपी बनायी गयी हैं. ममता कुलकर्णी अंतरराष्ट्रीय तस्कर विक्की गोस्वामी की पत्नी व 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री हैं. यह पहली बार नहीं जब ममता सुर्खियों में हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने अच्छे और विवादित कामों को लेकर चर्चे में रहीं हैं….

1. 1993 में ममता कुलकर्णी ने स्‍टारडस्‍ट मैगजीन के लिए टॉपलैस फोटोशूट करा कर सनसनी मचा दी थी. इस फोटोशूट के बाद उनको आलोचना का शिकार होना पड़ा था लेकिन ममता ने उन्‍हें करारा जवाब दिया था.

2. ममता कुलकर्णी ने आशिक आवारा, तिरंगा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, घातक, करण अर्जुन और बागी जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया. उन्‍होंने 11 साल तक बॉलीवुड में काम किया था और बोल्‍ड इमेज के लिए पहचानी जाने लगी थी.

3. राजकुमार संतोषी की फिल्‍म चाइना गेट को लेकर ममता कुलकर्णी विवाद में आईं थीं और कई आरोप लगाए थे. कुलकर्णी ने संतोषी पर यौन शोषण तक का आरोप लगा दिया था हालांकि बाद में इस मामले में दोनों के बीच सुलह हो गई थी.

4. चाइना गेट को लेकर ममता कुलकर्णी के विवाद में आने के बाद से उनको फिल्‍में मिलना लगभग बंद हो गई हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही और इसका सुपरहिट गाना ‘छम्मा-छम्मा’ भी उर्मिला के खाते में चला गया. ममता की इस फिल्म के जरिये सीरियस इमेज दिखाने की कोशिश नाकाम रही.

5. ममता कुलकर्णी का नाम छोटा राजन के साथ भी बी चमें आया था. बताया जाता है कि राजन के कहने पर ही राजकुमार संतोषी ने ममता को अपनी फिल्‍म चाइनागेट रोल दिया था.

6. बॉलीवुड छोड़ने के बाद ममता कुलकर्णी साध्‍वी बन गई थी. उन्‍ह‍ोंने योगिनी को लेकर एक किताब भी लिख डाली थी.

7. ममता को केन्‍या में विकी गोस्‍वामी के साथ गिरफ्तार किया गया था हालांकि ममता को बाद में छोड़ दिया गया था.

8. 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ के बाद ममता ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. उन्‍होंने कन्‍नड़ और तेलुगु में भी काफी फिल्‍में की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें