खुद को ट्रेंड में रखना जानती हैं उर्वशी रौतेला, कभी शाहरुख तो कभी मीका के साथ…
मुंबई : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक फोटोशूट को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. इस फोटोशूट के संबंध में फिल्मी ज्ञान रखने वालों का मानना है कि यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट है. खबर है कि फोटोशूट के दौरान वह उन्होंने नीले रंग की पेंसिल स्कर्ट के साथ एक ट्रांसपरेंट टॉप पहन रखा था जिससे […]
मुंबई : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक फोटोशूट को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. इस फोटोशूट के संबंध में फिल्मी ज्ञान रखने वालों का मानना है कि यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट है. खबर है कि फोटोशूट के दौरान वह उन्होंने नीले रंग की पेंसिल स्कर्ट के साथ एक ट्रांसपरेंट टॉप पहन रखा था जिससे वे चर्चे में हैं. खैर खबर कुछ भी हो लेकिन बॉलीवुड में खुद को ट्रेंड पर बनाए रखना रौतेला जानतीं हैं.
पिछले दिनों खबर आई थी कि गौरी खान अपने पति शाहरुख खान और मॉडल उर्वशी रौतेला की नजदीकियों से परेशान हैं. खबर थी कि दुबई में हुई एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान शाहरुख और उर्वशी की क्लोजनेस ने सभी को चौंका दिया था हालांकि कुछ दिन बाद यह अफवाह ठंडा हो गया था. आपको बता दें कि शाहरुख के बेटे आर्यन से उर्वशी सिर्फ तीन साल बड़ी हैं.
उर्वशी का इतिहास विवादों से ही भरा है. साल 2012 में मिस यूनिवर्स इंडिया बनकर अपनी गलत उम्र दर्ज कराने की वजह से सुर्खियों में थी. पिछले साल वे उस वक्त चर्चा में आ गई जब मुंबई एयरपोर्ट में बिना ड्यूटी भरे आठ लाख की ज्वेलरी लेकर निकल रही थीं और कस्टम अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया था.
इतना ही नहीं हाल में ही मीका सिंह और उर्वशी रौतेला की शादी की अफवाह भी उड़ी. यह दावा किया था कमाल आर खान (केआरके) ने. उन्होंने कहा था कि हमारे सूत्र बताते हैं कि उर्वशी रौतेला आजकल मीका सिंह के घर ज्यादा समय बिता रही हैं और दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. केआरके के इस ट्वीट के साथ उन्होंने मीका और उर्वशी की एक फोटो भी शेयर की है. हालांकि बाद में उर्वशी ने केआरके के इस ट्वीट को मात्र उनका पब्लिसिटी स्टंट बताया था.
आपको बता दें कि 2013 में उन्होंने डायरेक्टर अनिल शर्मा की सनी देओल स्टारर फिल्म ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ से बॉलीवुड में कदम ली थी. इसी साल उनकी फिल्म ‘सनम रे’ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही.