”सुल्तान” की शूटिंग का दर्द: बोले सलमान खान- मुझे लगा मैं ऐसी महिला हूं, जिसके साथ रेप हुआ

मुंबई : अपने बेबाक अंदाज से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले दबंग खान यानी सलमान खान फिर एक बार अपने बयान को लेकर चर्चे में हैं. अपनी आने वाली फिल्‍म सुलतान के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे लेकर विवाद हो सकता है. फिल्‍म सुल्तान के प्रमोशन के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 8:49 AM

मुंबई : अपने बेबाक अंदाज से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले दबंग खान यानी सलमान खान फिर एक बार अपने बयान को लेकर चर्चे में हैं. अपनी आने वाली फिल्‍म सुलतान के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे लेकर विवाद हो सकता है. फिल्‍म सुल्तान के प्रमोशन के दौरान एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि फिल्म में रेसलिंग सीन के ट्रेंनिंग के दौरान जब मैं रिंग से बाहर आता था तो ऐसा महसूस करता था कि किसी ने मेरा दुष्‍कर्म कर दिया है.

SpotboyE को दिए साक्षात्कार में उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान मुझे छह घंटे पसीने से नहाना पड़ता था. इस दौरान कई बार मुझे उठा-पटक करनी पड़ती थी. 120 किग्रा के वजन को मुझे कई एंगल से उठाना पड़ता था जिससे मैं थक जाता था. ऐसा रियल राइफ में नहीं होता है लेकिन फिल्म में आपको शूटिंग के दौरान ऐसा कई बार करना पड़ता है.

''सुल्तान'' की शूटिंग का दर्द: बोले सलमान खान- मुझे लगा मैं ऐसी महिला हूं, जिसके साथ रेप हुआ 2



शूटिंग के बाद जब मैं ऐसा करके रिंग के बाहर आता था तो सीधा चलने में मुझे दिक्कत होती थी. ऐसा लगता था मानों किसी ने मेरे साथ दुष्‍कर्म किया हो. मैं सीधा चलने में असमर्थ रहता था जिसके बाद मैं आराम करता था और खाता था और फिर मुझे राहत मिलती थी. इस राहत के बाद मैं वापस शूट पर जाता था.

सलमान खान के एक कथित बयान पर विवाद बढ गया है. उनके इस बयान का उन्हीं के फैन्स सोशल मीडिया पर जबर्दस्त विरोध करते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version