मोहनजोदाड़ो: जो बीत गया उसका सत्य तुझे बताना होगा…
मुंबई : रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गंभीर लुक के साथ रितिक जंग के मैदान में दुश्मनों के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं. रितिक ने खुद ट्वीट कर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जो आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी. इस फिल्म के साथ अभिनेत्री पूजा […]
मुंबई : रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजोदाड़ो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गंभीर लुक के साथ रितिक जंग के मैदान में दुश्मनों के साथ भिड़ते नजर आ रहे हैं. रितिक ने खुद ट्वीट कर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जो आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी. इस फिल्म के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
ट्रेलर की शुरुआत एक बेहतरीन डायलॉग के साथ होती है जिसमें रितिक कहते नजर आ रहे हैं ‘जो बीत गया उसका सत्य तुझे बताना होगा, मोहन जोदाड़ो का तारक(रक्षक)है तू…नहीं तो आने वाली पीढ़ी कभी जान न पाएगी मोहनजादाड़ो की सच्चाई’….
फिल्म में रितिक का नाम सरमन है. वह व्यापार के सिससिले में मोहनजोदाड़ो आता है. यहां आकर उसे एहसास होता है कि जगह से उनका कोई पुराना रिश्ता है. यहीं उसकी मुलाकात होती है चानी याना (पूजा हेगड़े) से और फिल्म की कहानी आगे बढती है.
फिल्म में कबीर बेदी भी नजर आएंगे जो नेगेटिव रोल में हैं. फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.