रेप वाले बयान पर 7 दिनों के अंदर माफी मांगे सलमान खान

नयी दिल्ली : सुल्तान की शूटिंग के बाद थकान की वजह से रेप पीड़िता जैसा लगता था ऐसा कहना बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खानका है. उनके एक साक्षात्कार के दौरान कह गई इस बात के बाद बवाल बचा हुआ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान से उनके विवादास्पद बयान के संबंध में जवाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 12:49 PM

नयी दिल्ली : सुल्तान की शूटिंग के बाद थकान की वजह से रेप पीड़िता जैसा लगता था ऐसा कहना बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खानका है. उनके एक साक्षात्कार के दौरान कह गई इस बात के बाद बवाल बचा हुआ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान से उनके विवादास्पद बयान के संबंध में जवाब मांगा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि सलमान खान अपने बयान पर 7 दिन के अंदर माफी मांगें, नहीं तो उन्हें आयोग बुलाया जाएगा.

ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि सलमान खान को रेप से संबंधित उनके बयान के लिए पत्र लिखा गया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. इधर भाजपा नेता शाइना एनसी ने कहा है कि हो सकता है कि सलमान की जुबान फिसल गई हो लेकिन फिर वह माफी मांगें.

गौरतलब है कि साक्षात्कार के दौरान सलमान से जब पूछा गया कि रिंग में पहलवानों के साथ दंगल कर उन्‍हें कैसा महसूस हुआ? तो इस पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए रिंग में दंगल करना बहुत कठिन काम था. एक दिन हमें छह घंटों तक लगातार शूटिंग करनी होती थी. इस दौरान मुझे वहां काफी उठापटक करनी थी जो मेरे लिए यह आसान नहीं था, क्‍योंकि इस दौरान मुझे 120 किलोग्राम के शख्‍स को 10 अलग-अलग एंगल में पटकना था. मुझे भी कई बार ग्राउंड पर उठाकर पटका गया. जब शूट के बाद रिंग से बाहर निकल रहा था तो मुझे लगा कि मैं एक ऐसी महिला हूं, जिसके साथ रेप हो गया हो.

Next Article

Exit mobile version