रेप वाले बयान के विवाद के बाद सलमान के पिता आए सामने, कहा- माफ कर दो

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के एक इंटरव्यू पर विवाद होने के बाद पिता सलीम खान को सामने आना पड़ा. सलीम खान ने ट्विटर पर लिखा है कि सलमान ने जो कहा वह गलत है लेकिन उसकी मंशा गलत नहीं थी. सलीम खान ने बेटे सलमान खान के बयान पर माफी भी मांगी है. सलीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 2:24 PM

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के एक इंटरव्यू पर विवाद होने के बाद पिता सलीम खान को सामने आना पड़ा. सलीम खान ने ट्विटर पर लिखा है कि सलमान ने जो कहा वह गलत है लेकिन उसकी मंशा गलत नहीं थी. सलीम खान ने बेटे सलमान खान के बयान पर माफी भी मांगी है.

सलीम ने विवाद बढ़ने के बाद एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा कि निश्चित रूप से जो सलमान ने कहा वह गलत है लेकिन उसने जो उपमा दी वह किसी संदर्भ में कहा. सलमान का उद्देश्‍य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. उसका इरादा गलत नहीं था.

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि फिर भी मैं उसकी ओर से माफी मांगता हूं. उसके परिवार फैंस और दोस्तों की ओर से क्षमा प्रार्थी हूं जिसको भी उसके बयान से धक्का लगा हो. माफ करना बड़ी बात होती है. माफ करना एक पवित्र काम है. आज यो दिवस है हमें इस अवसर पर इस प्रकार के विवाद को बढावा नहीं देना चाहिए.

आपको बता दें कि सलमान खान ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि सुल्तान की शूटिंग के बाद थकान की वजह से रेप पीड़िता जैसा लगता था. इस बयान के बाद सोशल मीडिया में धमासान मच गया और राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान से उनके विवादास्पद बयान के संबंध में जवाब मांगा. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि सलमान खान अपने बयान पर 7 दिन के अंदर माफी मांगें, नहीं तो उन्हें आयोग बुलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version