फिर से फिल्म निर्देशन करेंगे करण जौहर
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान और स्टूडेंट ऑफ दी ईयर जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके फिल्म निर्माता और निर्देशकॉ निर्माता करन जौहर जल्द ही फिर से फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं. करन इस समय छोटे पर्दे पर नजर आ रियलिटी शो ‘इंडियाज […]
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान और स्टूडेंट ऑफ दी ईयर जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके फिल्म निर्माता और निर्देशकॉ निर्माता करन जौहर जल्द ही फिर से फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.
करन इस समय छोटे पर्दे पर नजर आ रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के निर्णायक और इसके साथ ही वह चैट शो ‘कॉफी विद करन’ के मेजबान के तौर पर नजर आ रहे हैं. करन ने आईएएनएस को बताया, ”मैं इस साल के अंत में निर्देशन करूंगा. मैं इस साल दिसंबर में अपनी अगली फिल्म शुरू करूंगा. इस समय यही कह सकता हूं.”
खबरें आ रही थीं कि करन ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं, लेकिन वह इस बात से इंकार करते हुए करन ने कहां, ”यह ऐतिहासिक फिल्म नहीं है. यह एक अलग फिल्म है, जिसके बारे में मैं अभी नहीं बता सकता.”