सलमान खान का रेप बयान मामला पहुंचा थाने

नागपुर : ‘दुष्कर्म पीडि़त’ महिला की त्रासदी से अपनी थकान की तुलना करने के चलते जबर्दस्त रूप से विवादों में घिरे सुपरस्टार सलमान खान का मामला थाने पहुंच चुका है. महाराष्‍ट्र में राकांपा की महिला शाखा ने सलमान खान के ‘‘बलात्कार” संबंधी बयान को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई इतना ही नहीं पार्टी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 7:46 AM

नागपुर : ‘दुष्कर्म पीडि़त’ महिला की त्रासदी से अपनी थकान की तुलना करने के चलते जबर्दस्त रूप से विवादों में घिरे सुपरस्टार सलमान खान का मामला थाने पहुंच चुका है. महाराष्‍ट्र में राकांपा की महिला शाखा ने सलमान खान के ‘‘बलात्कार” संबंधी बयान को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई इतना ही नहीं पार्टी ने यहां प्रदर्शन भी किया.

राकांपा महिला शाखा की महाराष्ट्र इकाई की अध्यक्ष चित्रा वाघ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीताबुल्दी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत में कहा कि 50 वर्षीय अभिनेता के बयान अपमानजनक हैं और उनके खिलाफ महिलाओं का अपमान करने के लिए आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

बाद में काले रिबन बांध कर महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के निकट एक चौक पर प्रदर्शन किया. उन्होंने अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किए जाने पर सडकों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. सलमान ने बयान दिया था कि उनकी फिल्म ‘‘सुलतान” की शूटिंग इतनी थकाउ थी कि उन्हें शूटिंग के बाद ‘‘बलात्कार का शिकार हुई महिला” की तरह महसूस हुआ. पुलिस सूचना केंद्र ने संपर्क करने पर बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और आगे की कार्रवाई के लिए उसे उचित प्राधिकारी को भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version