महिलाओं पर विवादित टिप्पणी दे कर घिरे अभिनेता सलमान खान, निर्भया की मां ने कहा- मैं आहत
मुंबई/ नयी दिल्ली: अभिनेता सलमान खान ‘बलात्कार पीड़िता’ की तरह महसूस करने से जुड़ा बयान देकर विवादों में आ गये हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आगामी फिल्म ‘सुलतान’ के एक दृश्य की कठोर और थकाऊ शूटिंग के बाद उन्होंने एक ‘बलात्कार पीड़िता’ की तरह महसूस किया. बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना […]
मुंबई/ नयी दिल्ली: अभिनेता सलमान खान ‘बलात्कार पीड़िता’ की तरह महसूस करने से जुड़ा बयान देकर विवादों में आ गये हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आगामी फिल्म ‘सुलतान’ के एक दृश्य की कठोर और थकाऊ शूटिंग के बाद उन्होंने एक ‘बलात्कार पीड़िता’ की तरह महसूस किया. बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने 50 साल के अभिनेता की ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा. नोटिस में सात दिन में टिप्पणी पर सफाई देने को कहा गया है. ऐेसा न करने पर उन्हें तलब किया जायेगा.
महिला कार्यकर्ताओं ने भी सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. राजनीतिक दलों, सोशल मीडिया और महिला आयोग के अभिनेता से माफी मांगने पर जोर देने के बीच सलमान के पटकथाकार पिता सलीम खान ने बेटे की तरफ से माफी मांगी. उन्होंने माना कि सलमान की टिप्पणी ‘गलत’ थी.
बचाव में उतरे निर्माता निर्देशक सुभाष घई : निर्देशक सुभाष घई ने बचाव में आते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत रूप में पेश किया गया. सलमान ने अंगरेजी में टिप्पणी की थी, दावा किया कि ‘गलत अनुवाद’ किया गया. सलमान की ‘अंगरेजी खराब ‘ है. वह ‘एक बच्चे’ हैं. किसी ने इसका बहुत ही खराब अनुवाद किया. उन्होंने केवल इतना कहा कि वह एक मानवीय पीड़ा से गुजरे. भयानक पीड़ा तब होती है जब किसी महिला संग रेप किया जाता है. मैं जानता हूं कि वह महिलाओं को कितना सम्मान करते हैं.’
महिला आयोग ने जारी किया नोटिस निर्भया की मां ने कहा- मैं आहत: क्या था मामला
कुश्ती आधारित फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए कड़ी ट्रेनिंग लेनेवाले अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म ‘सुल्तान’ के खास दृश्य की थका देनेवाली शूटिंग के बाद मैंने एक ‘रेप पीड़िता’ की तरह महसूस किया. उन छह घंटों की शूटिंग के दौरान, मुझे भारी वजनवाले व्यक्ति को उठाना पड़ता था. यह करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मुझे 120 किलो के वजनवाले व्यक्ति को 10 अलग तरीकों से 10 बार उठाना पड़ता था. कई बार खुद मैदान में गिर जाता था. रिंग में होनेवाली असली लड़ाई के दौरान इस तरह के काम को दोहराया नहीं जाता है. जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करता था.’
सलमान खान को महिलाओं को लेकर अपने शर्मनाक बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. हमने उन्हें नोटिस भेजा है. अगर अभिनेता संतोषजनक जवाब नहीं देते, तो उन्हें आयोग के सामने पेश होना पड़ेगा.
ललिता कुमारमंगलम,अध्यक्ष, महिला आयोग ,नयी दिल्ली
सलमान को माफी मांगनी चाहिए. यह हो सकता है कि उनकी जबान फिसल गयी हो. लेकिन इसमें कोई तर्क नहीं है. जो भी हो, सलमान को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. तुलना गलत थी.’
शाइना एनसी,प्रवक्ता,भाजपा
पिता ने मांगी माफी
बेटे की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए स्क्रीप्ट राइटर सलीम खान ने कहा,‘निस्संदेह सलमान ने उपमा, उदाहरण और संदर्भ के रूप में जो कहा है वह गलत है. लेकिन उनकी भावना गलत नहीं थी. फिर भी, उसके परिवार, उसके प्रशंसकों और उसके दोस्तों की ओर से मैं माफी मांगता हूं. धृष्टता के लिए माफ कर दीजिये. यह बिल्कुल भी सही नहीं हुआ.’ कहा,‘इनसान गलती करता है. ईश्वर उन्हें माफ कर देते हैं. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है इस गलती को इतना तूल मत दीजिये.’
तुरंत पछताये भी: सलमान को लगा कि उन्हें तुलना नहीं करनी चाहिए थी इसलिए उन्होंने तुरंत बाद कहा,‘मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा कहना चाहिए.’
मैं आहत हूं. अगर सलमान जैसा कोई बयान देता है तो समाज पर क्या असर होगा. नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा होगा,लेकिन पीड़ितों के मां-बाप से कष्ट पूछिए.
निर्भया की मां,रेप पीड़िता की मां
सलमान खान को इस तरह की संवेदनहीन टिप्पणी करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. हम इसकी आलोचना करते हैं और हमें लगता है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.यह बयान महिलाओं की निष्ठा और मर्यादा को ठेस पहुंचाते हैं.
मनीषा कयांदे,नेता,शिवसेना