11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 साल के अभिनेता की ऐसी टिप्पणी ‘सोच की कमी और मूर्खतापूर्ण”: अनुराग कश्यप

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ‘‘बालात्कार पीडिता” वाले बयान को लेकर विवादों में घिर आये हैं. वहीं फिल्मकार अनुराग कश्यप ने सलमान के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनका इस तरह की टिप्पणी करना ‘सोच की कमी’ और ‘मूर्खता’ है. उन्होंने साथ ही सलमान का साक्षात्कार करने वाले पत्रकार के […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ‘‘बालात्कार पीडिता” वाले बयान को लेकर विवादों में घिर आये हैं. वहीं फिल्मकार अनुराग कश्यप ने सलमान के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनका इस तरह की टिप्पणी करना ‘सोच की कमी’ और ‘मूर्खता’ है.

उन्होंने साथ ही सलमान का साक्षात्कार करने वाले पत्रकार के उनकी टिप्पणी पर कथित रुप से हंसने को लेकर भी सवाल किया.

निर्देशक ने कहा, ‘हम इसे केवल एक इंसान की जिम्मेदारी क्यों बना रहे हैं? उनका ऐसी तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है, यह उनकी विचारशून्यता है, एक तरह से मूर्खतापूर्ण है. मुझे यकीन है कि वह इसपर अफसोस कर रहे होंगे और इसके लिए माफी मांगेंगे. अगर उन्हें सच में परवाह है तो उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.’

गौरतलब है कि कुश्ती पर आधारित फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए कडा प्र्रशिक्षण लेने वाले अभिनेता ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा है कि फिल्म ‘सुल्तान’ के एक खास दृश्य की थका देने वाली शूटिंग करने के बाद उन्होंने एक ‘बालात्कार पीडिता’ की तरह महसूस किया.

उन्होंने कहा, ‘उन छह घंटों की शूटिंग के दौरान, मुझे बहुत भार उठाना पडता था और धक्का देना पडता था. यह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि मुझे 120 किलोग्राम के वजन वाले एक ही व्यक्ति को 10 अलग अलग तरीकों से 10 बार उठाना पडता था. और कई बार मैं खुद मैदान में गिर जाता था.’

सलमान ने कहा, ‘रिंग में होने वाली असली लडाई के दौरान इस तरह के काम को बहुत बार दोहराया नहीं जाता है. जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीडिता की तरह महसूस करता था.’

अभिनेता को लगा कि उन्हें ऐसी तुलना नहीं करनी चाहिए थी इसलिए उन्होंने इसके तुरंत बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा कहना चाहिए….’ अनुराग ने कहा कि 50 साल के अभिनेता का ऐसी टिप्पणी करना ‘सोच की कमी और मूर्खता’ है.

ऐसी खबरें हैं कि साक्षात्कार लेने वाले पत्रकार सलमान के बयान पर जोर से हंसे थे. सलमान ने जिस पत्रकार के सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी, अनुराग ने उस पत्रकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे बयान को लेकर अभिनेता से सवाल करना चाहिए था.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन क्या यह उनकी (सलमान) अकेले की जिम्मेदारी है? जो व्यक्ति उनका साक्षात्कार ले रहा है, जब वह ऐसी तुलना करते हैं, वह उसपर हंसता है. वह उनसे सवाल नहीं करता. अपने मन में वह सोच रहा है कि मुझे हेडलाइन मिल गयी. इसे हेडलाइन का रुप देना कितनी गैरजिम्मेदाराना है.’

अनुराग ने कहा, ‘मैं उसे छोड देता. इससे कोई बहुत अच्छा संदेश नहीं जाता, यह महिला विरोधी चीजों को मजबूत करता है. एकाएक लोगों को चिल्लाने के लिए एक मुद्दा मिल गया.’ सलमान की टिप्पणी से बहुत सारे लोग नाराज हो गए हैं. कई लोगों ने अभिनेता के खिलाफ अपनी नाराजगी के इजहार के लिए ट्विटर का सहारा लिया.

राजनीतिक दलों, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और महिला आयोग के अभिनेता से माफी मांगने पर जोर देने के बीच सलमान के पटकथाकार पिता सलीम खान ने अपने बेटे की तरफ से माफी मांगी. उन्होंने माना कि सलमान की टिप्पणी ‘गलत’ थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें