यूट्यूब पर छाई ‘मोहनजोदड़ो” लेकिन ट्विटर पर तानों की झड़ी…
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की आगामी फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ को ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया था. दर्शक बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे और इस यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 37 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है. फिल्म में एक ऐतिहासिक गाथा को दर्शाया गया है. आशुतोष गोवारिकर के […]
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की आगामी फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ को ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया था. दर्शक बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे और इस यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 37 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है. फिल्म में एक ऐतिहासिक गाथा को दर्शाया गया है.
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में 2600 ई.पू. के सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है. गोवारिकर अपनी फिल्मों को लेकर काफी रिसर्च करते हैं ताकि अपनी फिल्मों में वे इतिहास के करीब रहें और दर्शकों के लिए सटीक कहानी परोस सकें.
वहीं यूट्यूब पर तो यह ट्रेलर धमाल मचा रहा है लेकिन ट्विटर पर कुछ लोगों ने फिल्म की आलोचना भी की. गोवारिकर ने पहले ही अपने एक बयान में कहा था कि फिल्म के लिए उन्होंने काफी रिसर्च किया है और पुरातत्वविदों से भी मदद ली है. लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म उस युग की नहीं लग रही है.
Gowarkar's Mohenjodaro trailer succumbs to the worst stereotypes of exotic orientalism. This isn't creative licence. It is low brow populism
— परितोष पप्पू #DontLetHateWin #डरो मत (@paritoshZero) June 21, 2016
Shouldn't Ashutosh Gowarikar have realised that the actual citizens of Mohenjodaro couldn't have called it that- the mound of the dead?
— परितोष पप्पू #DontLetHateWin #डरो मत (@paritoshZero) June 21, 2016
Bae- come over.
Me- no it's burning outside, i am in the bathtub.
Bae- parents aren't home
Me- pic.twitter.com/AKeVeXWxlv— bakaitman (@bakaitman) June 20, 2016
कई यूजर्स अभिनेत्री पूजा हेगड़े के ड्रेसअप और लुक को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं तो कई लोग फिल्म की तुलना किसी और फिल्म से कर रहे हैं. ट्रेलर में दिखाये गये मगरमच्छ वाले सीन को लेकर भी कई तरह के ट्वीट किये जा रहे हैं.
इससे पहले गोवारिकर ‘लगान’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली थी. ‘मोहन जोदाड़ो’ में रितिक रोशन, पूजा हेगड़े और कबीर बेदी भी मुख्य भूमिका में हैं.