18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रिलीज हुई शोरगुल, यूपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ: बॉलीवुड फिल्म ‘शोरगुल’ में असहिष्णुता जैसे संवेदनशील मसले की चर्चा होने के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से आज अलर्ट जारी किया. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने ‘कहा, ‘‘हमने फिल्म के कल रिलीज होने के मददेनजर अलर्ट जारी किया […]

लखनऊ: बॉलीवुड फिल्म ‘शोरगुल’ में असहिष्णुता जैसे संवेदनशील मसले की चर्चा होने के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से आज अलर्ट जारी किया. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने ‘कहा, ‘‘हमने फिल्म के कल रिलीज होने के मददेनजर अलर्ट जारी किया है.कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सिनेमाघरों में अतिरिक्त बल तैनात किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.’

जब पूछा गया कि क्या राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर किसी तरह का प्रदर्शन है, जैसा कुछ मीडिया खबरों में कहा गया है, तो जवाब मिला कि कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है. शोरगुल एक राजनीतिक ड्रामा है, जो 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों पर आधारित है.फिल्म में जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में है. इसमें असहिष्णुता जैसे संवेदनशील मुद्दे को छुआ गया है.

इस महीने की शुरुआत में विश्व हिन्दू परिषद के एक नेता ने जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज रोकने का आग्रह किया था लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें