सलमान के खिलाफ बोलीं थीं सोना महापात्रा, मिल रही धमकियां
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ‘रेप रिमार्क’ वाले बयान को लेकर विवादों में हैं. उनके इसी बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए चार दिन पहले गायिका सोना महापात्रा ने उनके खिलाफ कई ट्विट्स किये थे. वहीं सोना का कहना है कि सलमान खान की आलोचना करने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. सोना का […]
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ‘रेप रिमार्क’ वाले बयान को लेकर विवादों में हैं. उनके इसी बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए चार दिन पहले गायिका सोना महापात्रा ने उनके खिलाफ कई ट्विट्स किये थे. वहीं सोना का कहना है कि सलमान खान की आलोचना करने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है.
सोना का कहना है कि,’ पिछले 48 घंटों से मुझे लगातार धमकियां मिल रही है जिसमें से 1000 से ज्यादा धमकियां रेप की है. मुझे अश्लील तस्वीरें भेजी जा रही है जो बताता है कि समाज में किस कदर जहर फैला हुआ है. यह जहर फैंस, फॉलोवर्स और ऑडियंस द्वारा ही नहीं बल्कि उनके फ्रेंड्स और मीडिया जरिये भी फैलासा जा रहा है.’
दरअसल सलमान के बयान के बाद सोना ने ट्वीट किया था,’ ‘‘महिलाओं की पिटाई की गई, लोगों को कुचला गया, वन्य जीवों की हत्या की गई और इसके बावजूद वह राष्ट्र के नायक हैं. ‘अनुचित’. भारत ऐसे समर्थकों से भरा पडा हैं.’
सलमान खान ने एक साक्षात्कार में अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान होने वाली थकान को रेप पीडिता के साथ जोड़कर बताया था जिसके बाद विवाद हो गया और उन्होंने चुप्पी साध ली. उनके इस बयान को लेकर कई लोग उनके खिलाफ हो गये तो ज्यादातर लोग उनके पक्ष में भी नजर आये.
वहीं सलमान खान इनदिनों आईफा अवार्ड में शामिल होने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हैं.