करीना कपूर खान और उनकी सिस्टर करिश्म कपूर के बीच की बॉन्डिंग से कोई भी अनजान नहीं हैं. पर्सनल लाइफ की शेयरिंग के बाद अब दोनों सिस्टर प्रोफशनली भी एक दूसरे के साथ पार्टनरशिप करने वाली हैं. ऐसी न्यूज आ रही है कि करीना ओर करिश्मा मिल कर अपना प्रोडेक्शन हाउस स्टार्ट करने की प्लानिंग कर रही हैं.
बॉलिवुड में ना तो ये खबर नयी है कि एक्ट्रेसेज अपना प्रोडेक्शन हाउस ओन करती हैं, क्योंकि इससे पहले सुष्मिता सेन, प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी, लारा दत्ता और दीया मिर्जा जैसी एक्ट्रेसेज अपना प्रोडेक्शन हाउस स्टैब्लिश कर चुकी हैं. दो ब्रदर तो प्रोडेक्शन हाउस चला रहे हैं लेकिन दो सिस्टर्स का एक प्रोडेक्शन हाउस स्टैब्लिश कर रही हों ऐसा फस्र्ट टाइम हो रहा है.