गूगल ने ‘पंचम दा” की याद में बनाया डूडल, आज 77वां जन्मदिन

नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल बनाकर महान संगीतकार आर डी बर्मन को श्रद्धांजलि दी है. पंचम दा के नाम से मशहूर आर डी बर्मन का 77वां जन्मदिन है. 60, 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट गाने देने वाले आरडी बर्मन को हिंदी फिल्मों में आधुनिक संगीत का जनक माना जाता है. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 9:17 AM

नयी दिल्ली : गूगल ने डूडल बनाकर महान संगीतकार आर डी बर्मन को श्रद्धांजलि दी है. पंचम दा के नाम से मशहूर आर डी बर्मन का 77वां जन्मदिन है. 60, 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट गाने देने वाले आरडी बर्मन को हिंदी फिल्मों में आधुनिक संगीत का जनक माना जाता है. वे आज भी अनुकरणीय हैं. किशोर कुमार, लता मंगेशकर और आशा भोसले के साथ पंचम दा के कई सुपरहिट गाने रिकार्ड हुए हैं. आरडी बर्मन का निधन चार जनवरी 1994 को हुआ था. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ आरडी बर्मन की अंतिम फिल्म थी. इस फिल्म के सभी गाने हिट हुए लेकिन अपनी आखिरी सफलता को आरडी बर्मन साहब देख नहीं पाये.

बर्मन साहब का जन्म 27 जून 1939 को हुआ था. पंचम दा मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन व उनकी पत्नी मीरा की इकलौती संतान थे. पंचम दा का जन्म कोलकाता में हुआ था. कुछ लोगों के मुताबिक अभिनेता अशोक कुमार ने जब पंचम को छोटी उम्र में रोते हुए सुना तो कहा कि ‘ये पंचम में रोता है’ तब से उन्हें पंचम कहा जाने लगा.

इन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा बालीगंज गवर्नमेंट हाई स्कूल कोलकत्ता से पूरी की. बाद में उस्ताद अली अकबर खान से सरोद भी सीखा. पंचम दा ने अपने पिता से संगीत के गुर सीखे. केवल नौ साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला संगीत ‘ऐ मेरी टोपी पलट के’ को दिया, जिसे फिल्म ‘फंटूश’ में उनके पिता ने इस्तेमाल किया. छोटी सी उम्र में पंचम दा ने ‘सर जो तेरा चकराये …’ की धुन तैयार कर लिया जिसे गुरुदत्त की फिल्म ‘प्यासा’ में ले लिया गया.

Next Article

Exit mobile version