IIFA 2016: रणवीर सिंह बेस्ट एक्टर व दीपिका पादुकोण बेस्ट एक्ट्रेस
मैड्रिड: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा)-2016 में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ विजेता बन कर उभरी है. 17वें आइफा अवॉर्ड शो के दौरान विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गयी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणबीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. फिल्म ‘पीकू’ […]
मैड्रिड: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा)-2016 में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ विजेता बन कर उभरी है. 17वें आइफा अवॉर्ड शो के दौरान विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गयी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणबीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
फिल्म ‘पीकू’ के लिए दीपिका पादुकोण ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. संजय लीला भंसाली ने ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता, जबकि प्रियंका चोपड़ा को आइफा वूमन ऑफ द इयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
इससे पहले, कई कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सबसे पहले ऋतिक रोशन ने ‘एक पल का जीना’, ‘बावरे बावरे’ और ‘सेनोरिटा’ गीतों पर प्रस्तुति दी. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने ‘राम चाहे लीला’, ‘आज की रात’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसे अपनी हिट गीतों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
टाइगर श्राफ ने अपने दो आदर्शों माइकल जैक्सन और ऋतिक को अपनी प्रस्तुति समर्पित की. सोनाक्षी सिन्हा ने ‘ताकी ताकी’, ‘हवा हवाई’ और ‘नैनों में सपना’ जैसे लोकप्रिय गीतों से मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को याद किया. कार्यक्रम में सलमान खान ने भी अपना जलवा बिखेरा. पुरस्कार समारोह को पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और मनीष पॉल के साथ करण जौहर ने होस्ट किया.
इसके अलावा प्रीतम, कनिका कपूर, मीत बदर्स, नीति मोहन, बेनी दयाल, मोनाली ठाकुर और पैपॉन ने अपनी गायकी से समा बांधा, तो शिल्पा शेट्टी, सूरज पंचोली, अमीषा पटेल, एली अवराम, मौनी राय ने अपनी परफार्मेंस से दर्शकों को लुभाया. कार्यक्रम शनिवार देर रात तक चला.
‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ की झोली में आये पुरस्कार
बेस्ट एक्टर : रणवीर सिंह, बाजीराव मस्तानी
बेस्ट एक्ट्रेस : दीपिका पादुकोण, पीकू
बेस्ट फिल्म : बजरंगी भाईजान
बेस्ट डायरेक्टर : संजय लीला भंसाली, बाजीराव मस्तानी
बेस्ट स्टोरी : जूही चतुर्वेदी, पीकू
वीमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड : प्रियंका चोपड़ा
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : प्रियंका चोपड़ा, बाजीराव मस्तानी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : अनिल कपूर, दिल धड़कने दो
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर : मीत ब्रदर्स एंड ग्रुप (रॉय)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस : भूमि पेढनाकर, दम लगा के हईशा
बेस्ट डेब्यू एक्टर : विक्की कौशल, मसान
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) : मोनाली ठाकुर (मोह मोह के धागे- हईशा)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): पोपून (मोह मोह के धागे- हईशा)
बेस्ट लिरिक्स : वरुण ग्रोवर ( हईशा)
जोड़ी ऑफ द ईयर : आथिया – सूरज पंचोली
बेस्ट नेगेटिव रोल : दर्शन कुमार, एनएच-10
बेस्ट कॉमिक रोल : दीपक डबराल, तनु वेड्स मनु
मैं जूही को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी प्रस्तुति को सार्थक बना दिया. मैं कड़ी मेहनत करनेवाले सभी स्पॉट ब्यॉयज, लाइट मैन को धन्यवाद देती हूं. साथ ही मैं उस खास इनसान का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, तुम्हें पता है कि तुम कौन हो.
दीपिका पादुकोण, अभिनेत्री
मेरी अन्य फिल्में बाजीराव मस्तानी जैसी प्यारी नहीं है. मैं यह देख कर आश्चर्यचकित हूं कि इसने पुरस्कार सत्र में कितना बेहतर किया है.
संजय लीला भंसाली, निर्देशक
एक और इनसान हैं, जिनका मुझे निश्चित तौर पर आभार जताना चाहिए. मैं उनके अभिनय से प्रभावित हूं. मैं ‘राम’ हूं, तो वह ‘लीला’ हैं, वह ‘बाजीराव’ की ‘मस्तानी’ हैं और इसके बाद पता नहीं आगे फिर साथ काम करेंगे. तुम बहुत ही अच्छी हो. मुझे तुम सबसे ज्यादा खुशी देती हो, मेरा मतलब यहां तुम्हारे साथ पुरस्कार जीतने से है.
रणबीर सिंह, अभिनेता