6 जुलाई को रिलीज होगी ‘सुल्तान”
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुल्तान’ छह जुलाई 2016 बुधवार को रिलीज होगी. निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की पुष्टि की. इसी दिन ईद होने की संभावना है. जफर ने ट्वीट किया, ‘सुल्तान छह जुलाई 2016 को रिलीज होगी.’ ‘यशराज फिल्म्स’ द्वारा निर्मित फिल्म हरियाणवी […]
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुल्तान’ छह जुलाई 2016 बुधवार को रिलीज होगी. निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की पुष्टि की. इसी दिन ईद होने की संभावना है.
जफर ने ट्वीट किया, ‘सुल्तान छह जुलाई 2016 को रिलीज होगी.’ ‘यशराज फिल्म्स’ द्वारा निर्मित फिल्म हरियाणवी पहलवान सुल्तान अली खान की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने भी अभिनय किया है. इनदिनों सलमान और अनुष्का दोनों ही फिल्म के प्रमोशन को लेकर कई टीवी शोज में नजर आ रहे हैं.
निर्देशक ने फिल्म का मुख्य गीत भी साझा किया जो सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया है. सलमान की पिछली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई थी.