फिल्‍म ‘अन्‍ना” का पहला पोस्‍टर जारी

मुंबई: निर्देशक शशांक उदापुरकर की फिल्‍म ‘अन्‍ना’ का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. फिल्‍म सामाजिक कार्यकर्ता किशन बाबूराव अन्‍ना हजारे के जीवन पर आधारित है. फिल्‍म में अन्‍ना हजारे की भूमिका में शशांक ही निभा रहे हैं.... फिल्म की शूटिंग अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में भी हुई है. फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 1:04 PM

मुंबई: निर्देशक शशांक उदापुरकर की फिल्‍म ‘अन्‍ना’ का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. फिल्‍म सामाजिक कार्यकर्ता किशन बाबूराव अन्‍ना हजारे के जीवन पर आधारित है. फिल्‍म में अन्‍ना हजारे की भूमिका में शशांक ही निभा रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में भी हुई है. फिल्म के निर्माता महेंद्र जैन हैं. फिल्‍म में तनीषा मुखर्जी, शरत सक्‍सेना, किशोर कदम, अश्विनी गिरि, अतुल श्रीवास्तव, गोविंद नामदेव, अनुत जोग, शशि श्रीवास्‍तव और प्रसन्‍न केतकर जैसे कई कलाकार शामिल है.