नन बनीं सोफिया हयात ने भगवान शिव को लेकर दिया ऐसा बयान…VIDEO

बीते दिनों बोल्‍ड एक्‍ट्रेस से नन बनीं अभिनेत्री सोफिया हयात ने भगवान शिव को लेकर ऐसे स्‍टेटमेंट दी है जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे. हाल ही में पिछले शनिवार को सोफिया औरंगाबाद के कैलाश मंदिर पहुंची थी. उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें और वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. सोफिया ने लिखा,’ मैंने शिव को जन्‍म दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 3:10 PM

बीते दिनों बोल्‍ड एक्‍ट्रेस से नन बनीं अभिनेत्री सोफिया हयात ने भगवान शिव को लेकर ऐसे स्‍टेटमेंट दी है जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे. हाल ही में पिछले शनिवार को सोफिया औरंगाबाद के कैलाश मंदिर पहुंची थी. उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें और वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

सोफिया ने लिखा,’ मैंने शिव को जन्‍म दिया है. भगवान वापस आ रहे हैं. वो मेरे साथ आये और मेरे अंदर बस गये. मैं अपने अंदर एक अजीब सी शक्ति को महसूस कर रही हूं. शिव मेरे अंदर है. यह इतना शक्तिशाली है कि मेरी अंतरात्‍मा लक हिल गई है.’

सोफिया ने कुछ तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की है. उन्‍होंने लिखा,’ औरंगाबाद का कैलाश मंदिर बहुत शक्तिशाली है. मैं घंटे भर से कांप रही हूं. मैं अपना सिर शिवलिंग से हटा नहीं पा रही हूं. कुछ बहुत पावरफुल जैसा हो रहा है. मेरा शरीर बदल रहा है.’

बताते चलें कि बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आई सोफिया ने अपने बोल्‍ड तस्‍वीरों से खूब सुर्खिया बटोरी थी.

Next Article

Exit mobile version