सलमान के रेप पीड़िता वाले बयान पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के विवादित बयान पर पहली बार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने कहा कि इस पर पहले ही काफी कुछ कहा चुका है. इसलिए कुछ बोलना उचित नहीं है. मीडिया के इस सवाल पर प्रियंका पहले तो भड़क गयी लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि देश […]
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के विवादित बयान पर पहली बार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने कहा कि इस पर पहले ही काफी कुछ कहा चुका है. इसलिए कुछ बोलना उचित नहीं है. मीडिया के इस सवाल पर प्रियंका पहले तो भड़क गयी लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं को लेकर पहले से ही कई मुद्दे हैं. उन्हें सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए न कि विवाद पैदा करने की कोशिश जाये.
गौरतलब है कि सलमान के रेप वाले विवादित बयान पर अभिनेत्री कंगना रानौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.हालांकि मलाइका अरोड़ा खान से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया था. सलमान के इस विवादित बयान पर पिता सलीम खान ने माफी मांगी थी.