मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फिलौरी’ की शूटिंग पूरी की और फिल्म से जुडे सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनशई लाल ने किया है.
फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ के अभिनेता सुरज शर्मा भी हैं. अनुष्का ने फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘ ‘फिलौरी’ की शूटिंग पूरी हूई…दूसरे होम प्रोडक्शन पर हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया. यह खुशी और उदासी भरी मिलीजुली भावना है.’
Film wrap for #Phillauri! Thank U every1 who worked on our 2nd production with so much love. its a happy-sad feeling pic.twitter.com/kYfPKbIsAp
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) June 30, 2016
अप्रैल में पंजाबी त्योहार वैशाखी के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी. फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है. अनुष्का की बतौर निर्माता पहली फिल्म 2015 में आई ‘एनएच10′ थी जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी.
इसके अलावा अनुष्का की फिल्म ‘सुल्तान’ जल्द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्म में सलमान खान रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं और अनुष्का भी रेसलर की भूमिका में ही हैं.