दीपिका संग अपने रिश्तों पर बोलीं प्रियंका, दिया ये जवाब ?
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को लेकर खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच मतभेद हो गया है. लेकिन अब प्रियंका ने ऐसी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि हमदोनों के दोस्ताना संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है. प्रियंका ने कहा, ‘आप ने कहा कि हम दोस्त हैं. […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को लेकर खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच मतभेद हो गया है. लेकिन अब प्रियंका ने ऐसी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि हमदोनों के दोस्ताना संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है.
प्रियंका ने कहा, ‘आप ने कहा कि हम दोस्त हैं. पहले आप कहते थे कि हम सबसे अच्छे दोस्त हैं तो अब यह कैसे बदल गया, क्यों और कैसे बदल गया? मैंने नहीं कहा कि यह (समीकरण) बदल गया, आपने कहा कि यह बदल गया.’
33 साल की अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं साफ कर रही हूं कि जैसा पहले था वैसा अब भी है. आपका नजरिया बदल गया है और ऐसा नहीं होना चाहिए था.’ प्रियंका यहां मैक्सिम पत्रिका के एक विशेष अंक जारी किए जाने के मौके पर मीडिया से बात कर रही थीं.
प्रियंका और दीपिका फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में नजर आये थे. दोनों के अभिनय की दर्शकों ने खूब तारीफें की थी. फिल्म ने हाल ही में आईफा अवार्ड के दौरान कई पुरस्कार अपने नाम किये थे.
दोनों अभिनेत्री हाल ही में हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की भारत लौटी है.