13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सुलतान” और ‘रूस्तम” एकसाथ सिनेमाघरों में…!

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘सुलतान’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. ऐसी अटकलें थीं कि ‘सुलतान’ के निर्माता आदित्य चोपडा को ‘सुलतान’ के साथ ‘रुस्तम’ का ट्रेलर दिखाने पर आपत्ति थी. फिल्म की निर्माता कंपनी जी स्टूडियो के गिरीश जौहर ने कहा, ‘ट्रेलर […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘सुलतान’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. ऐसी अटकलें थीं कि ‘सुलतान’ के निर्माता आदित्य चोपडा को ‘सुलतान’ के साथ ‘रुस्तम’ का ट्रेलर दिखाने पर आपत्ति थी.

फिल्म की निर्माता कंपनी जी स्टूडियो के गिरीश जौहर ने कहा, ‘ट्रेलर आज ऑनलाइन लांच कर दिया गया लेकिन सिनेमाघरों में यह ‘सुलतान’ के साथ रिलीज होगा. हमने इसके लिए सिनेमाघरों से समझौता किया है.’

इसे लेकर जौहर ने साफ किया कि फिल्म के निर्माताओं और आदित्य चोपडा के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.

‘रुस्तम’ नौसेना अधिकारी रुस्तम पवरी (अक्षय) और उनके पत्नी (इलियाना डीक्रूज) की कहानी है. रुस्तम को अपनी पत्नी के एक पारिवारिक मित्र से प्रेम संबंधों का पता चल जाता है जिसके बाद वह प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर देते हैं.

टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें