सलमान के ‘रेप” वाले बयान पर बोले शाहरुख, कहा, ‘दूसरे के बयानों पर …”
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘बलात्कार से संबंधित टिप्पणी’ को लेकर खडे हुए विवाद के बीच उनके मित्र और सुपरस्टार शाहरुख खान का बयान सामन आया है. उनका कहना है कि वह किसी दूसरे के बयानों पर फैसला नहीं सुना सकते. यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान को अपनी टिप्पणी के लिए […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘बलात्कार से संबंधित टिप्पणी’ को लेकर खडे हुए विवाद के बीच उनके मित्र और सुपरस्टार शाहरुख खान का बयान सामन आया है. उनका कहना है कि वह किसी दूसरे के बयानों पर फैसला नहीं सुना सकते.
यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए तो शाहरुख ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने पाया कि मैंने खुद बहुत सारी अनुचित टिप्पणियां की हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और की टिप्पणी पर कोई फैसला दे सकता हूं.’
सिने जगत की कंगना रनौत, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और सोना महापात्र जैसी गई मशहूर हस्तियों ने सलमान के बयान की अलोचना की. दूसरी तरफ अरबाज खान, सोनू सूद और सुभाष घई जैसे लोगों ने सलमान का बचाव किया.
शाहरुख ने कहा, ‘यह पक्ष लेने या नहीं लेने की बात नहीं है. मैं खुद बहुत बातें करता हूं, इसलिए किसे यह फैसला करना चाहिए कि कौन क्या करे.’ उन्होंने कहा, ‘जो लोग कुछ करना चाहते हैं उनको खुद को इसका फैसला करना चाहिए. निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. मैं खुद अपने स्तर से बहुत ज्यादा अनुचित हूं.’
सलमान खान के लिखित जवाब से असंतुष्ट राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनकी विवादास्पद बलात्कार संबंधी टिप्पणियों के सिलसिले में आठ जुलाई को अपने समक्ष पेश होने के लिये कल उन्हें सम्मन जारी किया. आयोग ने 50 वर्षीय अभिनेता को चेतावनी भी दी कि यदि वह इस पैनल के सामने पेश नहीं होते हैं तो वह उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की दिशा में आगे बढ सकता है.
महिला आयोग ने कल जारी नोटिस में कहा, ‘आयोग को लगता है कि आप अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को इच्छुक नहीं हैं. ऐसे गैर जिम्मेदाराना और क्रूर बयान देने के बाद आपके द्वारा दी गयी सफाई माफीनामा जैसा नहीं है. अतएव आपका जवाब संतोषजनक नहीं है.’
सलमान ने मीडिया के बातचीत में कहा था कि ‘सुल्तान’ में कठिन मेहनत के बाद वह बलात्कार पीडित महिला जैसा महसूस करते थे.