टॉयलेट बनाओ, रजनीकांत की ‘कबाली” की फ्री टिकट पाओ
सुपरस्टार रजनीकांत इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कबाली’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं रजनीकांत की फैन फॉलोविंग को देखते हुए पुद्दुचेरी राज्य सरकार ने एक नयी स्कीम निकाली है जिसके अनुसार घर में टॉयलेट बनवाने के बाद रजनीकांत की ‘कबाली’ की टिकट फ्री में दी जायेगी. यह स्पेशल ऑफर सेल्लीघट पंचायत के अंतर्गत […]
सुपरस्टार रजनीकांत इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कबाली’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं रजनीकांत की फैन फॉलोविंग को देखते हुए पुद्दुचेरी राज्य सरकार ने एक नयी स्कीम निकाली है जिसके अनुसार घर में टॉयलेट बनवाने के बाद रजनीकांत की ‘कबाली’ की टिकट फ्री में दी जायेगी.
यह स्पेशल ऑफर सेल्लीघट पंचायत के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों के लिए हैं. दरअसल जिले की रूरल डेवलपमेंट एजेंसी के अनुसार सेल्लीघाट गांव में 772 घर हैं लेकिन टॉयलेट सिर्फ 447 है. गांव में स्वच्छता को बढावा देने के लिए सरकार ने इस तरह की स्कीम बनाई है.
इसके अलावा हाल ही में एयरलाइन कंपनी एयर एशिया ‘कबाली’ की एयरलाइन पार्टनर बन गई है और पार्टनर बनने के साथ ही एयर एशिया रजनीकांत के फैंस लिए एक खास तोहफा दे रही है. दरअसल बैंगलुरु में रहनेवाले रजनीकांत के फैंस 15 जुलाई यानि ‘कबाली’ के रिलीज डेट को चेन्नई जाकर फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखना चाहते हैं तो इस फ्लाइट में उनके लिए खास सुविधा दी गई है.
दरअसल एयर एशिया ने अपने कुछ प्लेन को ‘कबाली’ थीम में पेंट किया गया है जो विशेष तौर पर रजनीकांत के फैंस के लिए है. सफर कर रहे यात्रियों के लिए ‘कबाली’ मेन्यू भी रखा गया है. 7,860 के खास पैकेज में फ्लाइट की टिकट, फिल्म की टिकट, कबाली का मर्चेंडाइज, ऑडियो सीडी, नाश्ता, दोपहर का खाना और स्नैक्स भी शामिल है.