बोलीं प्रियंका चोपड़ा,‘ मैं कभी डेट पर नहीं गई…”

लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा अपने लव-लाईफ को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं करती हैं मगर हॉलीवुड में मिली सफलता से उत्साहित अभिनेत्री ने कहा कि वह कभी अचानक किसी के साथ डेट पर नहीं गई हैं. ‘क्वांटिको’ की 33 वर्षीया अभिनेत्री ने ‘इनस्टाइल’ पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में अपने प्रेम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 3:26 PM

लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा अपने लव-लाईफ को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं करती हैं मगर हॉलीवुड में मिली सफलता से उत्साहित अभिनेत्री ने कहा कि वह कभी अचानक किसी के साथ डेट पर नहीं गई हैं.

‘क्वांटिको’ की 33 वर्षीया अभिनेत्री ने ‘इनस्टाइल’ पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में अपने प्रेम जीवन पर बातें की. प्रियंका ने कहा, ‘मैं कभी डेट पर नहीं गई. मैं हमेशा संबंध में रही.’ उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी अचानक से डेट पर चले जाने की अवधारणा भारत में नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अलग है. आप किसी का पसंद करते हैं, आप एक दूसरे को रिझाते हैं, आप एक रिश्ते में आते हैं. आप एक दूसरे के प्रति जवाबदेह होते हैं, जबकि डेटिंग की जवाबदेही नहीं होती है. हे भगवान, मैं नहीं जानती हूं कि मैं कभी यह कर पाउंगी.’

प्रियंका का नाम पूर्व में शाहिद कपूर और हरमन बावेजा के साथ जोडा गया था.

Next Article

Exit mobile version