दोस्ती यारी की व्यंग्यात्मक कहानी है कैरी ऑन कुत्तों

।।उर्मिला कोरी।। फिल्म : कैरी ऑन कुत्तोंकलाकार : आदित्य कुमार, सत्यजीत दुबे, आराधना जगोटा, शिवम प्रधाननिर्देशक : अशोक यादवसंपादन : दिलीप देवरेटिंग : 2.5 स्टार बलिया में रहनेवाले दो दोस्तों की कहानी है कैरी ऑन कुत्तों. दोनों पक्के दोस्त हैं.दो लड़के के बीच एक लड़की आती है और उनकी दुनिया बदल जाती है. यह कहानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 8:35 PM

।।उर्मिला कोरी।।

फिल्म : कैरी ऑन कुत्तों
कलाकार : आदित्य कुमार, सत्यजीत दुबे, आराधना जगोटा, शिवम प्रधान
निर्देशक : अशोक यादव
संपादन : दिलीप देव
रेटिंग : 2.5 स्टार

बलिया में रहनेवाले दो दोस्तों की कहानी है कैरी ऑन कुत्तों. दोनों पक्के दोस्त हैं.दो लड़के के बीच एक लड़की आती है और उनकी दुनिया बदल जाती है. यह कहानी दो दोस्तों के बीच घूमती है. दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले दोस्त हैं. लेकिन एक लड़की की वजह से उनकी जिंदगी ही बदल जाती है. कैरी उर्फ ज्योति उन दोनों को ही उल्लू बनाती है. उन्हें बेवकूफ बनाने के पीछे उसकी एक वजह होती है. फिल्म का अंदाज बेहद निराला है. साथ ही फिल्म के संवाद बेहद खास है. फिल्म में देसी अंदाज नजर आता है. अशोक यादव की यह पहली फिल्म है. और कहानी के लिहाज से वे प्रभावित करते हैं.
फिल्म में सारे किरदारों ने बखूबी अभिनय किया है. चूंकि कहानी बलिया की है तो वहां की बोली को भी खास अंदाज में प्रस्तुत किया गया है और वह स्वाभाविक और वास्तविक नजर आयी है. यह एक अच्छे संकेत हैं कि अशोक यादव ने किसी को भी फॉलो करने की कोशिश नहीं की है. शिवम प्रधान के अंदाज और उनके वन लाइनर फिल्म की यूएसपी है.
सत्यजीत दुबे ने अपनी मासूम और चॉकलेटी ब्वॉय वाली इमेज को तोड़ने की पूरी कोशिश की है. आदित्य कुमार भी गैंग्स के बाद इस फिल्म में अपनी छाप छोड़ते हैं. आराधना की पहली फिल्म है और उनके किरदार को बखूबी गढ़ा गया है. कई मायनों में यह फिल्म प्रभावित करती है.दिलीप देव ने बतौर फिल्म संपादक फिल्म की कहानी को लय देने में पूरा सहयोग किया है.

Next Article

Exit mobile version