आखिरकार बेटी की बिकनी वाली तसवीर पर शाहरुख ने दिया करारा जवाब
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में बेटी सुहाना की बिकनी वाली तस्वीर पर चुप्पी तोड़ी है. शाहरुख के तीन बच्चे हैं- बेटी सुहाना और दो बेटे आर्यन और अबराम. हाल ही में सुहाना की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें सुहाना बिकनी पहने नजर आ रही थी, साथ में […]
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में बेटी सुहाना की बिकनी वाली तस्वीर पर चुप्पी तोड़ी है. शाहरुख के तीन बच्चे हैं- बेटी सुहाना और दो बेटे आर्यन और अबराम.
हाल ही में सुहाना की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें सुहाना बिकनी पहने नजर आ रही थी, साथ में सुहाना के छोटे बेटे अबराम भी थे. यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई थी.
शाहरुख से हाल ही में एक इंटरव्यू में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ सुहाना समुद्र के किनारे अपने भाई के साथ थी, और मीडिया के लिए बेटी की बिकनी वाली तस्वीर हेडलाइन बन गई. ये घटिया नहीं है? मेरी बेटी 16 साल की है. इस बात को लेकर उसे बहुत अजीब लगा.’
उन्होंने आगे फिर कहा,’ ये मेरा स्टारडम है एक छोटी सी बात इतनी बड़ी बन गई. किसी की न्यूड फोटो से भी कोई परेशानी नहीं होती. लेकिन वो मेरी बेटी है इसलिये इस तस्वीर को लेकर इतना बवाल मच गया.’