मुंबई : क्या अब सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी पर्दे पर नहीं दिखाई देगी. खबर है कि कैटरीना कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का हिस्सा नहीं होंगी. पहले खबर थी कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना नजर आयेंगी. फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म से जुडे सूत्रों का कहना है, ‘‘कैटरीना इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इसमें कोई और होगा. हमने अभी अभिनेत्री का चयन नहीं किया है.” ‘ट्यूबलाइट’ तीसरी फिल्म होगी जिसे कबीर खान सलमान को लेकर बनाने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों की जोडी ने 2012 में ‘एक था टाइगर’ और पिछले साल ‘बजरंगी भाईजान’ में कमाल दिखाया था. सूत्रों के अनुसार कबीर की इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के आखिर में लद्दाख में शुरू होगी. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
आपको बता दें कि हाल में ही सलमान खान और कैटरीना कैफ कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी के इफ्तार पार्टी में नजर आए थे. इस पार्टी में जहां सबकी नजरें रेड सलवार सूट में पहुंची कैटरीना पर रहीं तो वहीं सलमान भी बदले-बदले से नजर आए.