प्रियदर्शन की अगली कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे अक्षय कुमार

मुंबई: अपने फिल्मी कॅरियर में कई हास्य फिल्में बनाने वाले प्रियदर्शन को आज कॉमेडी फिल्मों का हाल देखकर दुख होता है.‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘मालामाल वीकली’ और ‘भागम भाग’ जैसी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाली फिल्में बनाने वाले प्रियदर्शन ने कहा कि फिल्मों में हास-परिहास केवल मजाकिया हरकतों तक सीमित रह गया है. उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 4:46 PM

मुंबई: अपने फिल्मी कॅरियर में कई हास्य फिल्में बनाने वाले प्रियदर्शन को आज कॉमेडी फिल्मों का हाल देखकर दुख होता है.‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘मालामाल वीकली’ और ‘भागम भाग’ जैसी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाली फिल्में बनाने वाले प्रियदर्शन ने कहा कि फिल्मों में हास-परिहास केवल मजाकिया हरकतों तक सीमित रह गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज अच्छी हास्य फिल्मों की बडी कमी है. मैं देखता हूं कि ‘कॉमेडी’ के नाम पर पूरी तरह मसखरापन दिखाया जा रहा है. मैं ऐसी कॉमेडी में भरोसा नहीं करता जो केवल चेहरे बनाने और मजाक करने पर आधारित होती हैं.’ 59 वर्षीय फिल्म निर्देशक के अनुसार वह अपनी फिल्मों में भद्दे संवादों से हास्य पैदा करने से बचते हैं क्योकि फिल्में परिवार के देखने के लिए होती हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी फिल्मों में हमेशा द्विअर्थी, भद्दे और अश्लील संवादों से बचने का प्रयास किया है. इसलिए जब मैं हास्य फिल्मों का हाल देखता हूं तो दुख होता है.’ प्रियदर्शन के अनुसार, ‘‘कॉमेडी फिल्मों के साथ कुछ सामाजिक मूल्य जुड़े होते हैं.आपको ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो बच्चे अपने माता-पिता के साथ मजे से देख सकें. गुणवत्ता वाला हास्य होना चाहिए.’ वह अक्षय कुमार के साथ अपनी नई कॉमेडी फिल्म शुरू कर रहे हैं जिसके निर्माता रोहित शेट्टी होंगे.

Next Article

Exit mobile version