ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही करेंगी फिल्मों में वापसी

ऐश्वर्या को लेकर गुरु और रावण जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक मणरत्नम उन्हें लेकर अपनी अगली फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं. मणिरत्मन ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों के ही बेहद नजदीक हैं. फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक, मणि एक फिल्म डायरेक्ट करने की प्लैनिंग कर रहे हैं, जिसमें महिला किरदार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 12:36 PM

ऐश्वर्या को लेकर गुरु और रावण जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक मणरत्नम उन्हें लेकर अपनी अगली फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं. मणिरत्मन ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों के ही बेहद नजदीक हैं. फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक, मणि एक फिल्म डायरेक्ट करने की प्लैनिंग कर रहे हैं, जिसमें महिला किरदार को सशक्त दिखाया जाएगा.

एक इन्साइडर के मुताबिक, ऐश्वर्या इस समय यह जानती हैं कि उनकी प्रायॉरिटीज अब क्या हैं. इससे पहले उन्होंने अपना पूरा समय अपनी बेटी आराध्या को दिया. अब जब आराध्या प्ले स्कूल जाने लायक हो गई हैं, तो उन्होंने फिल्मों में दोबारा लौटने का निर्णय लिया है. इसी के चलते इस बार वह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और करण जौहर की फिल्मों से कदम रख रही हैं.

ऐश्वर्या का कहना है, ‘इन प्रॉजेक्टस के बारे में फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगा. अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. वैसे मैं इंडस्ट्री से दूर ही कब हुई थी. मैं तो हमेशा से यहीं थी, इसलिए वापसी का तो सवाल ही नहीं उठता. हां, यह जरूर है कि मैं अपनी बेटी के साथ छोटे से ब्रेक पर थी.’ ऐश्वर्या बेटी के जन्म के दौरान फिल्मों से दूर हो गई थीं. लेकिन अब वह एक बार फिर से अपने फैन्स के सामने होंगी.

सुनने में आया है कि इस वक्त उनके पास दो फिल्में हैं, जिनमें से एक मणिरत्नम की फिल्म हैं जो ‘रेबेका’ उपन्यास पर आधारित है और दूसरी फिल्म करण जौहर की है, जो ‘बेमिसाल’ का रीमेक है. वैसे शादी के बाद भी मधुर भंडारकर उन्हें अपनी फिल्म में हिरोइन के तौर पर लेना चाहते थे, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते ऐश्वर्या ने फिल्म छोड़ दी थी. अब उनकी बेटी दो साल की हो चुकी है, इसलिए वह दोबारा से फिल्मों में कम-बैक करने के लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version