भांजे आहिल को ‘सुल्तान” बना रहे हैं सलमान खान, SEE VIDEO
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बच्चों से बहुत प्यार है. जब वे बच्चों के बीच होते हैं खुद भी बच्चे बन जाते हैं. हाल ही में एक बेहद क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान अपने नन्हे भांजे आहिल को बॉक्सिंग करना सीखा रहे हैं. मामा-भांजे की ये क्यूट ट्यूनिंग आपके चेहरे पर भी खुशी […]
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बच्चों से बहुत प्यार है. जब वे बच्चों के बीच होते हैं खुद भी बच्चे बन जाते हैं. हाल ही में एक बेहद क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान अपने नन्हे भांजे आहिल को बॉक्सिंग करना सीखा रहे हैं. मामा-भांजे की ये क्यूट ट्यूनिंग आपके चेहरे पर भी खुशी ला देगी.
अपनी मम्मी अर्पिता खान शर्मा की गोद में बैठे आहिल मामा के पंच का जवाब पंच से ही दे रहे हैं और गाना सुनकर मुस्कुरा रहे हैं. सलमान और आहिल की इससे पहले भी कई तस्वीरें सामने आ चुकी है.
Mamu & Ahil being Sultan @BeingSalmanKhan @aaysharma pic.twitter.com/CoqFlYzcyD
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) July 4, 2016
सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में वे एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं खबरें तो ऐसी भी आ रही है कि पाकिस्तान में फिल्म रिलीज से पहले हिट हो गई है.
इस फिल्म में सलमान और अनुष्का पहली बार एकसाथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं. अनुष्का भी रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म 6 जुलाई को रिलीज हो रही है.