‘Raaz Reboot” में इमरान का फर्स्टलुक जारी, आंखों में नजर आया इंसानी चेहरा…
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ में नजर आयेंगे. फिल्म में उनका फर्स्टलुक सामन आया है जिसे देखकर आप डर जायेंगे. दरअसल इमरान के चेहरे पर बैकग्राउंड से लाल लाइट पड़ रही है और आंखों में एक इंसानी चेहरे नजर आ रहा है. विक्रम भट्ट ने खुद इसे […]
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी जल्द ही विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म ‘राज रीबूट’ में नजर आयेंगे. फिल्म में उनका फर्स्टलुक सामन आया है जिसे देखकर आप डर जायेंगे. दरअसल इमरान के चेहरे पर बैकग्राउंड से लाल लाइट पड़ रही है और आंखों में एक इंसानी चेहरे नजर आ रहा है.
विक्रम भट्ट ने खुद इसे ट्विटर पर शेयर किया है. इमरान के अलावा फिल्म में लीड रोल निभा रही अभिनेत्री कृति खरबंदा का भी फर्स्टलुक सामने आ गया है. कृति इसी फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं.
First of the three #RaazReboot posters The run up to 16th Sept starts today! Let the show begin!! @emraanhashmi pic.twitter.com/OWpFh6JknU
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) July 5, 2016
The 2nd poster #RaazReboot @kriti_official The sound of Raaz releases tomorrow. Its the theme music of the film pic.twitter.com/tVFiX5R9Fq
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) July 5, 2016
खबरों की मानें तो इमरान इस फिल्म में वैम्पायर की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म की पिछली तीनों सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया है. इमरान की यह हॉरर फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हो रही है.