20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAPPY B”DAY: दीपिका से पहले इन सुंदरियों से भी जुड़ चुका है रणवीर सिंह का नाम…

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना 31वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. रणवीर का जन्‍म 6 जुलाई 1985 को जगजीत सिंह भवनानी और अंजू भवनानी के यहां मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं और शुरू से ही उन्‍होंने अपने शानदार अभिनय और हाजिर जवाबी से दर्शकों का मन मोहा है.रणवीर […]

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना 31वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. रणवीर का जन्‍म 6 जुलाई 1985 को जगजीत सिंह भवनानी और अंजू भवनानी के यहां मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं और शुरू से ही उन्‍होंने अपने शानदार अभिनय और हाजिर जवाबी से दर्शकों का मन मोहा है.रणवीर ने फैंस के बधाई संदेश का कुछ इस तरह जवाब दिया जो आपके चेहरे पर स्‍माइल ला देगा.जानें ‘बाजीराव’ रणवीर के बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें…

1. रणवीर बचपन से ही अभिनेता बनने का ख्‍वाब रखते थे इसलिये वो स्‍कूल में भी नाटकों और कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेते थे. इसके बाद उन्‍होंने मुंबई के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्‍स से पढाई की.

2. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्‍हें लगा कि अभिनय का ख्‍याल छोड़ देना चाहिये, यह बहुत आसान नहीं है. इसके बाद उन्‍होंने लेखन की ओर कदम बढ़ाया. इंडियाना युनिवर्सिटी, ब्‍लूमिंगटन से बैचलर ऑफ आटर्स की डिग्री की लेते समय फिर एकबार उनके मन में अभिनय की इच्‍छा जागी और भारत लौट आये. इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कई मुख्‍य किरदार के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया.

3. उन्‍होंने वर्ष 2010 में यशराज फिल्‍म्‍स की नयी फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. अपनी पहली ही फिल्‍म के लिए रणवीर को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड दिया गया. फिल्‍म में उन्‍होंने ‘बिट्टू शर्मा’ नामक एक बिंदास लड़के का किरदार निभाया था.

4. इसके बाद वे मनीष शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. इसके बाद वे अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ फिल्‍म ‘लुटेरा’ में नजर आये. इस रोमांटिक फिल्‍म में फैंस ने रणवीर को पसंद किया. रणवीर खुद को ‘मम्‍माज ब्‍वॉय’ कहते हैं. ‘लुटेरा’ की रिलीज से पहले उन्‍होंने अपनी मां को एक महंगी कार तोहफे में दी थी.

5. अली अब्‍बास जफर की फिल्‍म ‘गुंडे’ में फिर उन्‍होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. उन्‍होंने ‘फाइडिंग फैनी’ में गेस्‍ट रोल की भूमिका अदा की थी. उन्‍होंने ‘किल दिल’ में काम किया लेकिन फिल्‍म फ्लॉप रही. इसके बाद वे जोया अख्‍तर की फिल्‍म में ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आये जो हिट रही.

6. रणवीर अपनी फैमिली को पहली प्राथमिकता देते हैं. उनका कहना है कि,’ मैं सुबह उठता हूं, खाना खाता हूं और फिर फ्रेश होकर सेट पर पहुंच जाता हूं. 12 घंटे एक्टिंग करता हूं और फिर आकर सो जाता हूं. मुझे ये नहीं सोचना पड़ता कि मेरा सारा बाकी का काम कैसे हो रहा है. वह सबकुछ मेरा परिवार करता है.’

7. रणवीर को इंडस्‍ट्री में 5 साल से ज्‍यादा हो चुके है. इस बारे में वे कहते हैं कि इन पांच सालों में बहुत से अच्छे लोगों का साथ मिला. मेरा सपना था कि मैं एक कलाकार बनना चाहता था. भगवान ने लाखों करोड़ों लोगों में से से मुझे चुना. आप सोचें कितने लोग होते हैं जो यहां आते हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पाते. लेकिन मुझे मौका मिला और इसलिए मैंने यह तय करके रखा है कि मैं मेहनत करता रहूंगा.

8. हाल ही में रणवीर फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली की दो फिल्‍मों ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आये. दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए रणवीर सिंह को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला. खुद भंसाली ने भी रणवीर की मेहनत को सराहा.

9. वर्तमान में रणवीर का नाम अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के नाम से जोडा जाता है. दोनों को कई खास मौकों पर एकसाथ देखा गया है. दीपिका से पहले रणवीर को नाम अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल के साथ भी जुड़ चुका है. फिल्‍मों में आने से पहले उनका नाम आहना से जुड़ा था.

10. इनदिनों रणवीर आगामी फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में वे अभिनेत्री वाणी कपूर संग रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्‍म के कुछ पोस्‍टर्स रिलीज हो गये हैं जिसमें वाणी और रणवीर लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस प्रेम कथा से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें