मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘कनेडा’ में अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ नजर आ सकती हैं. फिल्म के निर्देशक नवदीप सिंह होंगे. उन्होंने ही अनुष्का की फिल्म ‘एनएच 10′ का भी निर्देशन किया था.
सूत्रों ने बताया कि, ‘अनुष्का ‘कनेडा’ का हिस्सा बनेंगी. वे फिल्म की निर्माता भी होंगी और इसमें अभिनय भी करेंगी. अर्जुन कपूर से फिलहाल बातचीत की जा रही है.’
सूत्रों का कहना है कि फिल्म का शीर्षक ‘कनेडा’ दरअसल ‘कनाडा’ का पंजाबी उच्चारण है. यह हास्य फिल्म नहीं है. इसमें ड्रामा है लेकिन यह एनएच10 जितनी गंभीर भी नहीं है.’ ‘कनेडा’ से पहले अनुष्का दो और फिल्में ‘एनएच10′ और ‘फिल्लौरी’ पूरा कर चुकी हैं.
28 वर्षीय अभिनेत्री ‘फिल्लौरी’ का अंतिम शिड्यूल खत्म कर चुकी हैं. इसमें वे दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ फेम अभिनेता सूरज शर्मा के साथ नजर आऐंगी. जबकि 31 वर्षीय अर्जुन कपूर श्रद्धा कपूर के साथ ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और अपने चाचा अनिल कपूर के साथ ‘मुबारकां’ में काम कर रहे हैं.
वहीं अनुष्का की फिल्म ‘सुल्तान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में उन्होंने रेसलर की भूमिका निभाई है. वे पहली बार अभिनेता सलमान खान संग रोमांस करती नजर आ रही हैं.