आतंकवाद फैलाने वालों का कोई मजहब नहीं होता : आमिर खान
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ईद के मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने यहां अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के बारे में कई बातें बताई. वहीं उन्होंने इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाईक पर बैन करने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहाआतंकवादफैलाने वालों का कोई मजहब नहीं होता. जब आमिर से देश […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ईद के मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने यहां अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के बारे में कई बातें बताई. वहीं उन्होंने इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाईक पर बैन करने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहाआतंकवादफैलाने वालों का कोई मजहब नहीं होता.
जब आमिर से देश में फैल रहे आतंकवाद के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ आतंकवाद को बढावा देनेवालों लोगों का मजहब से कोई लेना-देना नहीं होता. चाहे वो कितना भी कहें कि वो ये सब मजहब के लिए कर रहे हैं. मजहब हमें प्यार सीखाता है.’
#WATCH via ANI's Facebook Live: Actor Aamir Khan addresses the media in Mumbai on the occasion of Eid-ul-Fitr https://t.co/3mo97GWqBv
— ANI (@ANI) July 7, 2016
इस्लामिक धर्म गुरु ज़ाकिर नाईक पर बैन लगाने की बात हो रही है. वहीं जब आमिर से पूछा गया कि उनपर बैन लगना चाहिये या नहीं तो उन्होंने कहा कि,’ मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ बताते चलें कि ऐसा बताया जा रहा है कि ढाका हमले में शामिल रहे दो आतंकी ज़ाकिर नाईक से प्रभावित थे. हालांकि अभी तक उनकी कोई भूमिका साफ नहीं है.
वहीं आमिर ने ‘सुल्तान’ के बारे में कहा कि,’ मैंने ‘सुल्तान’ देखी, यह बहुत शानदार मूवी है. फिल्म में मुझे कोई कमी नजर नहीं आई. यह एक प्रेरणादायक फिल्म है. फिल्म के सेकंड हॉफ में मैं बहुत रोया और कहीं-कहीं हंसा भी. फिल्म बहुत इमोशनल है.’ साथ ही सलमान ने यह भी उम्मीद जताई कि यह फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी.
आमिर ने कहा कि ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ दोनों ही फिल्म अलग-अलग है और दोनों की कोई तुलना नहीं है. आपको बता दें कि ‘सुल्तान’ में सलमान एक रेसलर की भूमिका निभाई है वहीं ‘दंगल’ में आमिर भी रेसलर की भूमिका में ही नजर आयेंगे.