20 साल बाद जेल से फिर लौटेगा आपका ‘बल्लू बलराम”

मुंबई : बॉलीवुड के खलनायक ‘जी नहीं’ केवल पर्दे के खलनायक, जिनकों इस भूमिका में देखना फैंस को अच्छा लगता है, एक बार फिर अपने पुराने रौब में नजर आयेंगे , ‘जी हां’ यहां बात हो रही है संजय दत्त की. दो दशक बाद अभिनेता संजय दत्त ‘खलनायक रिटर्न्स’ में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम का किरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 10:56 AM

मुंबई : बॉलीवुड के खलनायक ‘जी नहीं’ केवल पर्दे के खलनायक, जिनकों इस भूमिका में देखना फैंस को अच्छा लगता है, एक बार फिर अपने पुराने रौब में नजर आयेंगे , ‘जी हां’ यहां बात हो रही है संजय दत्त की. दो दशक बाद अभिनेता संजय दत्त ‘खलनायक रिटर्न्स’ में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम का किरदार करते नजर आयेंगे. फिल्म का निर्माण फिल्मकार सुभाष घई कर रहे हैं.

संजय दत्त ने 1993 की एक्शन थ्रिलर खलनायक में बल्लू बलराम का किरदार निभाया था जिसके सब फैन हो गये थे. फिल्म में उनके गेटअप से फैंस इतने प्रभावित थे कि उनकी तर‍ह के गेटअप में युवा सड़क पर नजर आने लगे थे और फिल्म का गाना नायक नहीं खलनायक हूं मैं…. युवा गुनगुनाते आपको नजर आते.

फिल्‍म में संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित तथा जैकी श्रॉफ भी थे. घई निर्देशित यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. खबर है कि घई के मुक्ता आर्ट और संजय दत्त प्रोडक्शंस ने इस साल के अंत तक खलनायक रिटर्न्स के निर्माण के लिए एक समझौता किया है. घई इस संबंध में जानकारी दी, संजय दत्त बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे जो 20 साल बाद जेल से बाहर आएगा.

उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट पूरी होने वाली है. एक बार यह पूरी हो जाने पर हम बाकी कलाकार आदि के बारे में खुलासा किया जाएगा. सुभाष घई ने कहा कि नए निर्देशक फिल्म की कमान संभालेंगे. उन्होंने प्रोजेक्ट में टाइगर श्रॉफ के शामिल होने संबंधी खबरों का भी खंडन किया. घई ने कहा कि हम अभी भी स्क्रिप्ट पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही बाकी कलाकारों के बारे फैसला किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version