चार्ल्स शोभराज बनेंगे रणदीप हुड्डा
वंस अपॉन ए टाइम इंन मुंबई, जिस्म 3, जन्नत 2, मर्डर 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रणदीप हुड्डा चार्ल्स शोभराज की भूमिका में नजर आएंगे. पहले इस फिल्म का नाम ‘बैड’ रखा गया था पर अब इसका नाम बदलकर ‘मैं और चार्ल्स’ हो गया है. इससे पहले यह फिल्म पूजा भट्ट प्रड्यूसर कर […]
वंस अपॉन ए टाइम इंन मुंबई, जिस्म 3, जन्नत 2, मर्डर 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रणदीप हुड्डा चार्ल्स शोभराज की भूमिका में नजर आएंगे. पहले इस फिल्म का नाम ‘बैड’ रखा गया था पर अब इसका नाम बदलकर ‘मैं और चार्ल्स’ हो गया है. इससे पहले यह फिल्म पूजा भट्ट प्रड्यूसर कर रही थीं, लेकिन अब कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते वह बीच में ही इससे अलग हो गईं. फिल्म को ‘बैड’ टाइटल उन्हीं ने दिया था. अब उनके इस प्रॉजेक्ट से अलग होने पर इसका टाइटल भी बदल दिया गया है.
बताया जाता है कि फिल्म की कहानी चार्ल्स शोभराज के 1986 में दिल्ली के तिहाड़ जेल ब्रेक कांड पर आधारित है. इस मामले की जांच आइपीएस अमोद कंठ ने की थी. बताया जाता है कि इस फिल्म के अधिकार परवाल रमन ने अमोद कंठ से खरीदे है.उल्लेखनीय है बिकनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्सशोभराज हत्या के कई मामलों में इस समय आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.