बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही खुलासा किया है कि उन्होंने अगली फिल्म साइन कर ली है और सितंबर माह में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ है.
फिल्म में भंसाली खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उनके आकर्षण को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं. रानी पद्मावती अपनी खूबसूरती और साहस को लेकर प्रसिद्ध थीं.
खबरें तो भी आ रही हैं कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका रणवीर सिंह निभा सकते हैं और रानी पद्मावती के पति राणा रतन सिंह की भूमिका फिल्म ‘मसान’ के अभिनेता विकी कौशल निभा सकते हैं.
दीपिका की भंसाली के साथ तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले उन्होंने ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में भंसाली के साथ काम किया था. दोनों ही फिल्मों के लिए दीपिका की खूब तारीफ हुई है.