मुंबई : बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान इस बात से काफी खुश हैं कि उनके प्रशंसकों ने हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान के रुप में उनकी भूमिका को पसंद किया. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुल्तान’ ईद के मुबारक मौके पर रिलीज हुई थी.
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘सुल्तान को सराहने के लिए धन्यवाद.’ ‘दबंग’ स्टार ने आइफा 2016 में अपनी प्रस्तुति का भी जिक्र किया. सलमान ने चार वर्ष के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार में प्रस्तुति दी.
Thx for appreciating sultan . Wld u want to watch my performance on #iifa tonite. sm thing like this..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 10, 2016
फिल्म ने चार दिनों में 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म 6 जुलाई को रिलीज हुई थी और रिलीज के तीन दिन बाद ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया थी. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि फिल्म पांच दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
सलमान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ ने समारोह में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया.