फेक है रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा की तसवीर, स्‍टेटमेंट जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्‍वीर अपलोड की गई थी जिसे रानी की बेटी आदिरा की पहली तस्‍वीर बताया जा रहा था. लेकिन अब ‘मर्दानी’ अभिनेत्री की पब्ल‍िसिटी टीम ने ई-मेल के जरिए यह स्‍टेटमेंट जारी की है आदिरा की यह त‍स्‍वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 11:43 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्‍वीर अपलोड की गई थी जिसे रानी की बेटी आदिरा की पहली तस्‍वीर बताया जा रहा था. लेकिन अब ‘मर्दानी’ अभिनेत्री की पब्ल‍िसिटी टीम ने ई-मेल के जरिए यह स्‍टेटमेंट जारी की है आदिरा की यह त‍स्‍वीर फेक है.

दरअसल @iamranimukerji नामक ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो डाली गई थी जिसे आदिरा की फोटो बताया जा रहा था. जारी की गई स्‍टेटमेंट में इस अकांउट को भी फेक बताया गया है.

यशराज फिल्‍मस् की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रानी सोशल मीडिया पर नहीं हैं और न ही आने को कोई इरादा है. उनके नाम से कई फर्जी अकाउंट्स चलाये जा रहे है उन्‍हें आधिकारिक न समझें. ऐसी खबरों को तूल न दे.

रानी ने बेटी आदिरा को 9 दिसंबर 2015 को जन्‍म दिया था. फिलहाल आदिरा को अभी तक कैमरे से दूर रखा गया है. बेटी का नाम दोनों के नामों के पहले अक्षर को जोड़ कर रखा गया है. रानी और यशराज बैनर के हेड और फिल्‍मकार आदित्‍य की शादी अप्रैल 2014 को हुई थी.

Next Article

Exit mobile version