बांबे समुराई में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी करीना
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म बांबे समुराई मे अभिनेत्री का किरदार निभाती नजर आयेंगी.बॉलीवुड निर्देशक देव बेनेगल बांबे समुराई नामक एक फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी अपने बैनर एक्सल इंटरटेनमेट के तहत कर रहे है. इस फिल्म मे फरहान अख्तर अभिनय […]
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म बांबे समुराई मे अभिनेत्री का किरदार निभाती नजर आयेंगी.बॉलीवुड निर्देशक देव बेनेगल बांबे समुराई नामक एक फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी अपने बैनर एक्सल इंटरटेनमेट के तहत कर रहे है. इस फिल्म मे फरहान अख्तर अभिनय भी कर रहे है.
बेबो ने कहा कि ये कोई थ्रिलर फिल्म नहीं है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म उनकी पुरानी सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग है. बेनेगल अपनी फिल्में जैसे ‘रोड मूवी, स्पि्लट वाइड ओपन और इंग्लिश ऑगस्ट’ के लिए जाने जाते हैं. करीना ने कहा कि बांबे समुराई उनकी इस तरह की पहली फिल्म होगी जो इंटरनेशनल लेवल पर कमर्शियल रिलीज होगी.
वे कहती हैं कि,’मैं बहुत ही रोचक फिल्म करने जा रही हूं जिसमें मैं फरहान के साथ हूं. फरहान के साथ मैंने पहले कभी काम नहीं किया है. फिल्म डॉन में बस एक गाना किया था तब उन्होंने मुझे डायरेक्ट किया था.’