Loading election data...

करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- ‘मैंने सलमान से भीख मांगी थी कि आप…”

करण जौहर की गिनती आज ऐसे बॉलीवुड के सफल फिल्‍ममेकर्स में होती है जिनके साथ हर कलाकार काम करना चाहता है. लेकिन एक वक्‍त ऐसा था जब उनकी फिल्‍म में कोई कलाकार काम नहीं करना चाहता था और उन्‍हें कलाकारों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था. इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने अपने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 10:26 AM

करण जौहर की गिनती आज ऐसे बॉलीवुड के सफल फिल्‍ममेकर्स में होती है जिनके साथ हर कलाकार काम करना चाहता है. लेकिन एक वक्‍त ऐसा था जब उनकी फिल्‍म में कोई कलाकार काम नहीं करना चाहता था और उन्‍हें कलाकारों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था. इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने अपने एक इंटरव्‍यू में किया है.

करण ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान खान और रानी मुखर्जी को कास्‍ट करने के लिए उन्‍हें काफी मशक्‍क्‍त करनी पड़ी थी. उन्‍होंने दोनों कलाकारों से अपनी फिल्‍म में काम करने के लिए भीख मांगी थी जब जाकर उन्‍होंने फिल्‍म के लिए हामी भरी थी.

उन्‍होंने बताया कि,’ फिल्‍म (कुछ कुछ होता है) में रानी मुखर्जी के कास्‍ट के लिए मुझे काफी मशक्‍क्‍त करनी पड़ी थी. मैंने इस किरदार के लिए लगभग 8 अभिनेत्रि‍यों से संपर्क किया था. लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी वो नहीं मानी. उस समय मेरी हालत एक भिखारी की तरह हो गई थी.’

उन्‍होंने आगे बताया कि सलमान के किरदार के लिए भी उन्‍हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्‍होंने इस रोल के लिए कई एक्‍टर्स से संपर्क साधा था लेकिन बात नहीं बनी. उन्‍होंने कहा,’ अंत में मैंने रानी और सलमान से भीख मांगी थी कि आप दोनों मेरी फिल्‍म में काम करने के लिए हां कर दीजिए.’

साथ ही उन्‍होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि आदित्‍य चोपड़ा और शाहरुख खान ने उन्‍हें इस फिल्‍म के लिए रानी का नाम सुझाया था. करण ने कहा,’ मैंने रानी से कॉन्‍टेक्‍ट किया. उन‍दिनों रानी फिल्‍म ‘गुलाम’ को लेकर बिजी थी. मुझे जाना-पहचाना चेहरा चाहिये थृा क्‍योंकि फिल्‍म में रानी का किरदार शुरू में ही मर जाता है.’

बताते चलें के करण जौहर की यह डेब्‍यू फिल्‍म थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार साबित हुई थी. फिल्‍म में रानी सपोर्टिंग रोल में थी वहीं सलमान ने कैमियो भूमिका निभाई थी. फिल्‍म के गाने भी खूब हिट हुए थे.

Next Article

Exit mobile version