स्कूल में मुझे ‘मोहनजोदड़ो” का अध्याय उबाऊ लगता था : पूजा हेगड़े

मुंबई : नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े का कहना है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि वह ‘मोहनजोदड़ो’ पर बनी एक फिल्म में काम करेंगी. स्कूली दिनों में उन्हें यह अध्याय पढने में बडा उबाउ लगता था. फिल्‍म में पूजा अभिनेता रितिक रोशन संग रोमांस करती दिखेंगी. आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 1:20 PM

मुंबई : नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े का कहना है कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि वह ‘मोहनजोदड़ो’ पर बनी एक फिल्म में काम करेंगी. स्कूली दिनों में उन्हें यह अध्याय पढने में बडा उबाउ लगता था. फिल्‍म में पूजा अभिनेता रितिक रोशन संग रोमांस करती दिखेंगी.

आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के प्रमोशन के दौरान पूजा ने कहा, ‘मैंने स्कूल में मोहनजोदड़ो अध्याय पढ़ा है और बहुत बोर हुई हूं. मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मैं उस काल पर आधारित या पृष्ठभूमि पर एक फिल्म करुंगी. युवा पीढी एक बार फिर से इतिहास की किताबें पढ रही है और चीजों को जानने को लेकर उत्सुक हैं.’

उन्होंने बताया, ‘यह फिल्म आशुतोष गोवारिकर के मोहेन्जो दारो संस्करण पर आधारित है. मुझे लगता है कि यह कहानी, काल को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करेगी.’

पूर्व में दक्षिण की फिल्मों में काम करने वाली पूजा ने बताया कि हिन्दी फिल्म जगत में इस शानदार शुरुआत को लेकर वह गोवारिकर और फिल्म के मुख्य अभिनेता रितिक रोशन की शुक्रगुजार हैं.

रितिक ने भी अपनी सह-अभिनेत्री की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘पहली बार मैं एक फोटो-शूट के दौरान पूजा से मिला था जहां पर हम दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखा, जिनमें रोमांस था.’

Next Article

Exit mobile version