VIDEO: …और अब अनुष्का ने सलमान के ‘रेप्ड वूमेन” वाले बयान को बताया ‘असंवेदनशील”
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म के रिलीज से पहले सलमान के ‘रेप्ड वूमेन’ वाले बयान को लेकर खूब बवाल मचा. जिसके बाद कई सेलीब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अब हाल ही में सलमान की कोस्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया […]
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म के रिलीज से पहले सलमान के ‘रेप्ड वूमेन’ वाले बयान को लेकर खूब बवाल मचा. जिसके बाद कई सेलीब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अब हाल ही में सलमान की कोस्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बुधवार को अनुपमा चोपड़ा के शो ‘फेस टाइम’ शो पर अनुष्का ने सलमान के इस बयान को असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा,’ मुझे पहले देखना होगा कि उन्होंने किस बात पर ऐसा बयान दिया क्योंकि उस वक्त मैं वहां मौजूद नहीं थी. पहले मैं ये जानना चाहती हूं कि वाकई उन्होंने ऐसा कहा था.’
उन्होंने आगे कहा,’ हम सब यही समझते हैं कि यह असंवेदनशील था. मैं इसे लेकर हुई बहस को भी देख चुकी हूं, हां ये असंवेदशील था. इस बात का सुनकर मैं भी हैरान हुई थी. मुझे इस बात का अहसास हुआ कि सिर्फ सेलीब्रिटीज को ही नहीं हम सबको अपनी बात रखते समय अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिये.’
‘एनएच 10′ अभिनेत्री ने कहा,’ खासकर हम सेलीब्रिटीज को इस बात का खास ध्यान देना चाहिये. मुझे लगता है कि इसके बाद लोग इससे सबक लेंगे. हमें अपने शब्दों को चुनने में ध्यान रखना चाहिये. ऐसा कुछ नहीं बोलना चाहिये जो असंवेदनशील हो. मुझे ऐसा भी लगता है कि आजकल महिलाओं को वो सम्मान नहीं मिल रहा है जिसकी वे हकदार हैं.’
जब अनुष्का से इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में उनसे बात की है ? इसका जवाब देते हुए अनुष्का ने कह,’ मेरा और सलमान का रिश्ता प्रोफेशनल है. हमदोनों ने एक फिल्म में साथ काम किया है लेकिन हमारा ऐसा रिश्ता नहीं है कि हम हर बात एकदूसरे से शेयर करें. मैं उन्हें कैसे समझा सकती हूं कि उन्हें क्या करना चाहिये.’