12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन 5 कलाकारों के भी थे After Marriage Affair, देखें तसवीरें…

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और यामी गौतम की अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में पुलकित की पत्‍नी और सलमान खान की मुंहबोली बहन श्‍वेता रोहिरा ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि यामी की वजह से उनका और पुलकित का रिश्‍ता टूटा है. श्‍वेता ने यामी को ‘घर तोड़नेवाली’ […]

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और यामी गौतम की अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में पुलकित की पत्‍नी और सलमान खान की मुंहबोली बहन श्‍वेता रोहिरा ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि यामी की वजह से उनका और पुलकित का रिश्‍ता टूटा है. श्‍वेता ने यामी को ‘घर तोड़नेवाली’ तक कह डाला. बॉलीवुड कई स्‍टार्स है जिनका शादीशुदा होने के बाद भी अफेयर कर खबरें आई, जिसके बाद कुछ कपल्‍स तो सब भूला कर आगे बढ़ गये लेकिन कुछ अलग हो गये.

Undefined
इन 5 कलाकारों के भी थे after marriage affair, देखें तसवीरें... 6

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्‍म ‘एतराज’, ‘अंदाज’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्‍मों में एकसाथ काम किया था. ‘एतराज’, के बाद के अफेयर की खबरें आने लगी थी. जिसके कारण अक्षय और उनकी पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना के बीच मन-मुटाव की बात सामने आने लगी थी. ट्विंकल की आपत्ति के बाद में दोनों ने एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करने से इनकार कर दिया और अफेयर की खबरों को भी सिरे से खारिज किया. फिलहाल अक्षय और ट्विंकल की मैरिड लाईफ शानदार चल रही है.

Undefined
इन 5 कलाकारों के भी थे after marriage affair, देखें तसवीरें... 7

अभिनेता आदित्‍य पंचोली अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में थे. जब दोनों की अफेयर की चर्चा जोरों पर होने लगी तो आदित्‍य की पत्‍नी अभिनेत्री जरीना वहाब ने उनसे तलाक लेने की बात कही. तलाक लेने की बात सुनकर आदित्‍य ने कंगना से रिश्‍ता तोड़ दिया. बाद में जरीना और आदित्‍य की जिदंगी में सबकुछ ठीकठाक हो गया और दोनों फिलहाल साथ हैं.

Undefined
इन 5 कलाकारों के भी थे after marriage affair, देखें तसवीरें... 8

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ कई फिल्‍मों में काम किया था. दोनों की अफेयर की खबरें आने लगी थी. अमृता इस रिश्‍ते को आगे लेकर जाना चाहती थीं लेकिन जैसे ही उन्‍हें पता चला कि सनी देओल शादीशुदा है उन्‍होंने (अमृता) ने दूरियां बना ली. इसके बाद अमृता का नाम रवि शास्‍त्री से जुड़ा लेकिन यह ज्‍यादा दिनों तक टिक नहीं पाया. इसके बाद अमृता की लाईफ में सैफ अली खान की इंट्री हुई. दोनों ने शादी कर ली. फिलहाल दोनों का तलाक हो चुका है.

Undefined
इन 5 कलाकारों के भी थे after marriage affair, देखें तसवीरें... 9

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सफलतम जोडियों में से एक मानी जाती है. लेकिन अजय भी ऐसे विवादों से बच नहीं पाये और उनका नाम करिश्‍मा कपूर के साथ जुड़ा. ऐसा कहा जाता है कि दोनों एकदूसरे के बेहद करीब थे. बाद में अजय का नाम कंगना रनौत के साथ भी जुड़ा. वहीं काजोल ने इन सभी खबरों को नकारते हुए अजय देवगन से शादी कर ली थी. दोनों फिलहाल हर कॉन्‍ट्रोवर्सी से दूर हैं.

Undefined
इन 5 कलाकारों के भी थे after marriage affair, देखें तसवीरें... 10

अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान का रिश्‍ता 13 सालों तक चला. इस बीच रितिक का कई नाम करीना कपूर से जुड़ा. इसके बाद उनका नाम उनकी बचपन की फ्रेंड जरीन खान से भी जुड़ा. इन खबरों से सुजैन बहुत परेशान हुई. लेकिन जब रितिक का नाम ‘काइट्स’ अभिनेत्री बारबरा मूरी से जुडा तो सुजैन नाराज होकर अपने माता-पिता के पास चली गई. बीच में रितिक के पिताजी राकेश रोशन को आना पड़ा तब कहीं जाकर सुजैन घर लौटीं. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है और दोनों अपनी-अपनी दुनियां में बिजी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें